कनाडा के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए दलहन आयातकों ने मसूर के आयात को सीमित कर दिया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तनाव की वजह से दोनों देशों की ओर से ड्यूटी लगाई जा सकती है और यही वजह है कि घरेलू दाल कारोबारियों ने नए सौदों पर फिलहाल रोक लगा रखी है. दरअसल, अगर एक देश ने ड्यूटी लगाई तो दूसरा देश भी उसके बदले में ड्यूटी लगा सकता है. बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने कनाडा से सबसे ज्यादा मसूर का आयात किया था. उसके बाद सबसे ज्यादा मसूर का आयात आस्ट्रेलिया से किया गया था.
कनाडा से आधे से ज्यादा मसूर का इंपोर्ट भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4,85,492 टन मसूर का इंपोर्ट कनाडा से किया था, जो कि कुल मसूर इंपोर्ट का आधे से ज्यादा हिस्सा है. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने कनाडा से 5,23,367 टन मसूर का आयात किया था. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने आस्ट्रेलिया से 3,55,179 टन मसूर का आयात किया था.
दाल कारोबारियों के मुताबिक दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव की वजह से दाल के आयात के लिए कोई नया अनुबंध नहीं हुआ है. हालांकि व्यापारियों ने कहा कि विवाद शुरू होने से पहले जितने अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए थे, फिलहाल उनका आयात हो रहा है. मसूर की सप्लाई घटने की वजह से घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में इजाफा हो सकता है. बता दें कि देश में पहले ही दालों की महंगाई आसमान पर हैं ऐसे में सप्लाई में कमी महंगाई को और भड़का सकती है. गौरतलब है कि पिछले महीने देश में दालों की महंगाई दर 13 फीसद थी जो कि अनाज के बाद सभी खाद्य श्रेणियों में सबसे ज्यादा है.
बता दें कि दोनों देशों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले महीने कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जून में कनाडा की धरती पर एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के संदेह का आरोप लगाया था. हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था. भारत सरकार ने कनाडा से उनके राजनयिकों की संख्या को घटाने के लिए कहा था, जिसके बाद कनाडा ने भारत अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया था. दूसरी ओर कनाडा ने इस मामले में एक भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था. हालांकि दोनों देशों की ओर से अभी तक व्यापार पर किसी भी तरह का कोई टैरिफ नहीं लगाया गया है. भारत ने फिलहाल दाल आयात के लिए अन्य देशों की ओर रुख कर लिया है जिसका सबसे ज्यादा फायदा आस्ट्रेलिया को मिला है. बता दें कि हाल ही में भारत ने अमेरिका से आयातित मसूर दाल पर किसी भी प्रकार के सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दे दी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।