सरकार ने व्यापारियों को 31 मार्च तक बांग्लादेश, मॉरीशस, बहरीन और भूटान को 54,760 टन प्याज निर्यात करने की गुरुवार को अनुमति दे दी है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हमने तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश को 50,000 टन, मॉरीशस को 1,200 टन, बहरीन को 3,000 टन और भूटान को 560 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को 31 मार्च तक इतनी मात्रा का निर्यात करने की अनुमति है. इसके तौर-तरीकों पर काम जारी है.
सिंह ने कहा कि यह निर्णय विदेश मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया है. घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और मूल्यवृद्धि को रोकने के लिए सरकार ने आठ दिसंबर, 2023 को प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार ने कहा है कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा. सरकार की कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. सरकार ने आठ दिसंबर 2023 को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है. यह जारी है. मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं है. सरकार ने प्याज निर्यात के ऊपर लगे प्रतिबंधों में कुछ ढील दी है. इसके तहत विदेश मंत्रालय की सिफारिश पर कुछ देशों को सरकारी स्तर पर प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्विपक्षीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सीमित मात्रा में प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है. हालांकि प्याज के निर्यात पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को हटाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार ने बांग्लादेश, श्रीलंका, मॉरीशस, बहरीन, भूटान और नेपाल समेत अन्य देशों को सीमित मात्रा में प्याज के निर्यात की अनुमति दी है.