पोस्ट मानसू्न सीजन में बरसात की कमी की वजह से देशभर के जलाशयों में पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 26 अक्टूबर को खत्म हफ्ते के दौरान देश के 150 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर पिछले 10 साल के औसत से करीब 8 फीसद नीचे है और पिछले साल के मुकाबले तो इसमें 20 फीसद की कमी है. इस बीच पोस्ट मानसून सीजन में अबतक हुई बरसात की स्थिति देखें तो उसमें भी औसत के मुकाबले करीब 28 फीसद की गिरावट है. जलाशयों में कम पानी और बरसात की कमी का असर रबी फसलों की खेती पर पड़ सकता है.
भंडारण क्षमता में गिरावट
केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते जलाशयों की कुल भंडारण क्षमता 178.784 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) का 71 फीसद (127.591 बिलियन क्यूबिक मीटर) रह गया है, जो कि एक हफ्ते पहले कुल क्षमता का 73 फीसद (129.636 बीसीएम) था. देश के एक बड़े हिस्से में बारिश की कमी की वजह से 5 अक्टूबर 2023 को खत्म हफ्ते के बाद से जलाशयों के जलस्तर में 3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.
दक्षिणी राज्यों में कर्नाटक में जलाशयों में भंडारण सामान्य से 35 फीसद और आंध्र प्रदेश में सामान्य से 56 फीसद नीचे तक गिर गया है. पिछले हफ्ते कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भंडारण क्रमश: 32 फीसद और 52 फीसद कम था. केरल और तमिलनाडु में जलाशयों में भंडारण का स्तर सामान्य से क्रमशः 22 फीसद और 53 फीसद कम है. पिछले हफ्ते केरल और तमिलनाडु में भंडारण क्षमता सामान्य से क्रमश: 23 फीसद और 52 फीसद कम था. मौसम विभाग के मुताबिक 713 जिलों में बारिश के जो आंकड़े आए हैं, उनमें से 37 फीसद में भारी बारिश की कमी दर्ज की गई थी. वहीं 19 फीसद में हल्की बारिश और अन्य 7 फीसद में बारिश नहीं हुई थी.