Bitcoin ETF: यहां लॉन्च होगा एशिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ, जानिए कब मिलेगी मंजूरी?

इसी के साथ एशिया में भी पहली बार कोई देश स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Bitcoin ETF) को मंजूरी देने वाला देश बन जाएगा.

Bitcoin ETF: यहां लॉन्च होगा एशिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ, जानिए कब मिलेगी मंजूरी?

Asia First Bitcoin ETF: अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ के तहलका मचाने के बाद एशिया के देश भी बिटकॉइन ईटीएफ में रुचि दिखाने लगे हैं. हांगकांग में जल्दी ही बिटकॉइन ईटीएफ लाने का ऐलान किया जा सकता है. इसी के साथ एशिया में भी पहली बार कोई देश स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Bitcoin ETF) को मंजूरी देने वाला देश बन जाएगा. इससे पहले साल 2022 में हांगकांग अपने पहले क्रिप्टोकरेंसी ‘फ्यूचर्स ईटीएफ’ को मंजूरी दी थी.

एशिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ

दरअसल हांगकांग ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर के दर्जे को बनाए रखना चाहता है. इसलिए वह जल्द से जल्द बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी देना चाहता है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग में तेजी से बाजार नियामक फॉर्मेलिटीज पूरी की जा रही है ताकि बिटकॉइन ईटीएफ को जल्दी पेश किया जा सके. हांगकांग की क्रिप्टो वेल्थ मैनेजर कंपनी मेटअल्फा का कहना है कि बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी मिलने से हांगकांग में विदेशी निवेश की रफ्तार तेज हो जाएगी और क्रिप्टो की डिमांड भी बढ़ेगी.

अमेरिका ने सबसे पहले दी मंजूरी

पिछले कुछ समय से दुनिया भर में बिटकॉइन में निवेश का क्रेज बढ़ रहा है. जनवरी, 2024 में अमेरिका ने पहली बार में स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च किया था, और अब तक इसमें 12 अरब डॉलर का निवेश आ चुका है. इसकी कीमत 60 फीसद बढ़ कर अपने ऑल टाइम हाई 73803 डॉलर पर जा चुकी है. यानी यह अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दे रहा है. बुधवार 10 अप्रैल को भी यह करीब 69,000 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
चीन के एसेट मैनेजर्स भी दे रहे प्रस्ताव

हांगकांग में बिटकॉइन ईटीएफ लाने की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए कई एसेट मैनेजर अपने प्रस्ताव भी पेश कर चुके हैं. हालांकि अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी बैन है लेकिन फिर भी चीन के करीब चार एसेट मैनेजर्स ने इसके लिए प्रस्ताव पेश किए हैं. इनमें चीन एसेट मैनेजमेंट, हार्वेस्ट फंड मैनेजमेंट और बोसेरा एसेट मैनेजमेंट की हांगकांग यूनिट्स भी शामिल हैं.

Published - April 11, 2024, 07:11 IST