विदेश घूमना पड़ेगा महंगा

फॉरेक्स कार्ड को लेकर सरकार ने बदला है नियम

विदेश घूमना पड़ेगा महंगा

विदेश जाने वाले या फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा झटका है. सरकार के नए फैसले के तहत विदेश यात्रा पर अब फॉरेक्स कार्ड के जरिए बुकिंग्स करना या फॉरेन टूर पैकेज बुक करना एक जुलाई 2023 से महंगा हो जाएगा. सरकार ने लिबरल रेमीटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेशी रेमिटेंस के लिए स्रोत पर एकत्रित टैक्स यानी टीसीएस (Tax Collection at Source) को 15 फीसद बढ़ा कर अब 20 प्रतिशत कर दिया है. अभी तक यह टैक्स पांच फीसद था. दरअसल, सरकार ने विदेश यात्रा के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) में शामिल कर दिया है. यानी अब आपको विदेश यात्रा करना पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा.

नियमों में बदलाव 

सरकार के इस फैसले का लगातार विरोध हो रहा था. इसके बाद, सरकार ने इसके नियमों में ढील दे दी है. अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके सात लाख रुपए तक के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन टीसीएस के अधीन नहीं आएंगे. यानी आपको सात लाख रुपए से अधिक की रकम होने पर 20 फीसदी टीसीएस देना पड़ेगा जो पहले पांच प्रतिशत था. यह फैसला उन यात्रियों को राहत देगा जो अपने कार्ड का उपयोग स्थानीय आवागमन, भोजन, और छोटीछोटी खरीदारी के लिए करते हैं.

समझिए कितना करना होगा भुगतान?

उदाहरण से समझिए. मान लीजिए कि आप अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड के लिए एक टूर पैकेज बुक करना चाहते हैं, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है. इस बिल का फॉरेक्स कॉर्ड से भुगतान करने पर आपको इस पैकेज के लिए कुल 9 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. यानी आपको 1 लाख 60 हजार रुपए टीसीएस के रूप में अतिरिक्त पेमेंट करना पड़ेगा. सभी भुगतान मोड जैसे एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना या डेबिट कार्ड के माध्यम से विदेश यात्रा के लिए भुगतान पहले ही लिबरल रेमीटेंस स्कीम (LRS) के तहत आते हैं. नए नियम एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे.

Published - May 29, 2023, 02:05 IST