देश में साइबर क्राइम का धंधा तेजी से बढ़ रहा है. फर्जी फोन कॉल के जरिए लोगों को डरा-धमका और झांसा देकर ठगा जा रहा है. ठगी का कोई सेट पैटर्न नहीं है. हां, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें और थोड़ा सतर्क रहें तो ठगी से बच सकते हैं. अगर आपको अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है और चालान, FIR की बात की जाती है, तो उससे कई सारे सवाल करें. कॉल पर किसी भी तरह का डाउट हो, तो दिमाग में जो बेसिक सवाल आएं, वे पूछना शुरू कर दें. असली कॉल होने पर आपके सवालों के जवाब मिलेंगे, लेकिन फ्रॉड कॉलर आपके सवाल के जवाब में दूसरा सवाल पूछना शुरू कर देगा और ये एक रेड फ्लैग है.
कहां करें शिकायत?
पिछले दिनों अभय से भी नौकरी डॉट कॉम की लीगल टीम का नाम लेकर पैसे मांगे गए थे. लेकिन वह तो किसी तरह बच गया. अभय की तरह अगर आपको भी Naukri.com या किसी दूसरी जानी-मानी कंपनी के नाम से फेक कॉल की गई है तो पहला रास्ता यह है कि कंपनी के टोल-फ्री नंबर या ई-मेल आईडी पर संपर्क करें. वो इस बारे में आपको पूरी जानकारी दे सकते हैं. दूसरा रास्ता यह है कि आप पुलिस थाने या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत करें.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं शिकायत
आप इस तरह के फेक कॉल या साइबर धोखाधड़ी की शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National cybercrime reporting portal) cybercrime.gov.in पर या toll-free national helpline number 1930 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर संबंधित अथॉरिटी को फॉलो कर सकते हैं, उनके पेज पर जाकर सीधे कंप्लेन कर सकते हैं और सलाह मांग सकते हैं.
अभय की तरह आपको भी कोई फेक कॉल या मैसेज आए तो बिल्कुल भी डरिेएगा मत. किसी भी सूरत में पैसा ट्रांसफर न करें. संबंधित अथॉरिटी को इसकी सूचना दें. किसी भी अंजान शख्स के साथ कोई निजी या वित्तीय जानकारी साझा नहीं करें वरना ठग आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं.. नौकरी दिलाने के नाम पर कोई पैसा मांगा जाता है तो ध्यान रखें कोई भी नामी कंपनी अपनी जॉब ऑफर के लिए आपसे पैसे नहीं मांगती है.