आधार कार्ड देशवासियों के लिए अनिवार्य दस्तावेज बन गया है. इसके बिना अब आप कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी ट्रांजैक्शन भी नहीं कर सकते हैं. आधार कार्डधारकों के लिए ये खबर बेहद काम की है. अगर आपके आधार कार्ड में भी आपकी फोटो अच्छी नहीं आई है या धुंधली है तो अब आप आसानी से अपनी लेटेस्ट फोटो आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.
ऐसे करें आधार में फोटो अपडेट
– सबसे पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
– अब अपने स्क्रीन पर ‘अपडेट आधार’ विकल्प चुनें.
– इसके बाद, आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और मांगे गए आवश्यक विवरण भरें.
– इस फॉर्म को अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करें.
– यहां बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिए आपके भरे गए विवरणों की पुष्टि की जाएगी
– सत्यापन के बाद सेंटर का कर्मचारी आपकी नई फोटो क्लिक करेगा.
– इसी फोटो को आपके आधार कार्ड में अपडेट किया जाएगा.
– इसके लिए आपको 100 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.
– इस प्रक्रिया को करने के बाद 90 दिनों के भीतर आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी.
– आधार कर्मचारी आपको एक एक्नॉलेजमेंट पर्ची और एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) देगा.
– इस URN से आप अपने अपडेशन की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं.
– फोटो अपडेट न होने पर आप इसी URN संख्या से अपडेशन का दावा कर सकते हैं.