Yuva Pradhanmantri Yojna: लेखक बनने का जुनून है, तो युवा प्रधानमंत्री योजना (Yuva Pradhanmantri Yojna)आपके इस सपने को पंख लगाने का काम करेगी.
जी हां, केंद्र सरकार ने बीते दिनों देश के नौजवान लेखकों को प्रशिक्षण देने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है. विजेता युवकों को 6 माह तक प्रति माह 50000 रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान होता रहेगा
युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 4 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में 75 लेखकों का चयन किया जाएगा.
इन सभी चिन्हित लेखकों को 3 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. जिसके बाद उनका प्रमोशन किया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी जो कि कुछ इस प्रकार है.
युवा प्रधानमंत्री योजना की नोडल एजेंसी नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा दो सप्ताह तक सभी चिन्हित लेखकों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इन दो सप्ताहों में चिन्हित लेखकों को नेशनल बुक ट्रस्ट के पैनल के दो प्रख्यात लेखकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
चिन्हित लेखकों के ऑनलाइन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह तक और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो कि विभिन्न ऑनलाइन या ऑनसाइट राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से किया जाएगा.
लेखकों को विभिन्न प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कि साहित्य उत्सव, पुस्तक मेले, आभासी पुस्तक मेले, संस्कृत आदान-प्रदान कार्यक्रम आदि के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार करने का एवं कौशल विकास करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
मेंटरशिप के अंत में प्रति लेखक को 50000 रुपये प्रति माह 6 माह तक प्रदान किए जाएंगे. यह राशि मेंटरशिप योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी.
मेंटरशिप योजना के परिमाण के रूप में नेशनल बुक ट्रस्ट लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक या फिर पुस्तकों की श्रंखला प्रकाशित करेगा.
मेंटरशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद लेखकों को उनकी पुस्तक के सफल प्रकाशन के बाद 10% की रॉयल्टी देय होगी.
लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक का विभिन्न प्रकार की भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा. जिससे कि भारत के विभिन्न राज्यों के बीच संस्कृति और साहित्य का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा सके.
इस योजना में सम्मिलित होने के लिए सबसे पहले तो इच्छुक युवाओं और लेखकों को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा.
प्रतियोगिता में कुल 75 सर्वश्रेष्ठ लेखकों का चयन किया जाएगा. विजेताओं की सूची 15 अगस्त 2021 को सरकार द्वारा घोषित की जाएगी.
सभी चयनित लेखकों को सरकार द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा. लेखकों को पेशेवर तथा प्रख्यात लेखक व संरक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण के दौरान लेखकों को विस्मृत नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों और भारत के आज़ादी के इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अपने विचार एवं भावनाओं को प्रकट करते हुए पुस्तकों के रूप में लिखना होगा.
15 दिसंबर 2021 तक लेखकों द्वारा लिखी गई सभी कॉपियों का निरीक्षण किया जाएगा और 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इन सभी कॉपीज का विमोचन किया जाएगा.
सभी विजेता युवकों को 6 माह तक प्रति माह 50000 रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान होता रहेगा. युवा प्रधानमंत्री योजना में नेशनल बुक ट्रस्ट(एनबीटी) नोडल एजेंसी की भूमिका निभाएगी.
नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ही लेखकों द्वारा लिखी पुस्तक को का प्रकाशन भारतीय एवं अन्य अनुवादों में करेगी.
इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य उन सभी नवोदित लेखकों और युवाओं को अपने लेखन रुचि को आगे बढ़ाने एवं निखारने का अवसर देना है. भारत की संस्कृति और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रदर्शित एवं प्रकाशित करना है.
विश्व भर में मशहूर भारत की संस्कृति और यहां के स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं से भारतीय लेखकों को अवगत कराना और उनसे प्रेरणा लेना में उन्हें प्रोत्साहित करना.
-लेखक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए. -लेखक की आयु 30 वर्ष या फिर उससे कम होनी चाहिए. -आधार कार्ड -निवास प्रमाण पत्र -आय प्रमाण पत्र -पैन कार्ड -बैंक खाता विवरण -मोबाइल नंबर -पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-सर्वप्रथम आपको इनोवेट इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. -अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा. -होम पेज पर आपको पीएम स्कीम ऑफ मेंटोरिंग यंग ऑथर्स के सेक्शन के अंतर्गत दिए गए पार्टिसिपेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा पर क्लिक करना होगा. -अब आपको क्लिक हियर टू सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. -अब आपको रजिस्टर नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा. -इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा. -इस पेज पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ तथा जेंडर दर्ज करना होगा. -अब आपको क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा. -इस प्रकार आप रजिस्टर कर पाएंगे. -इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. -अब आपको अपना लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा. -इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा. -अब आपको युवा प्रधानमंत्री योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा. -इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा. -आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी. -इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. -अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा. -इस प्रकार आप युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।