Sarkari Naukri: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने असिस्टेंट मैनेजर के 14 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. PFRDA में असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन होना जरूरी है.आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. यह नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी.
पदों की संख्या : 14 पद
पदों के नाम: ऑफिसर ग्रेड ‘A’ (असिस्टेंट मैनेजर)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री का होना आवश्यक है.
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 13 अगस्त 2021 पंजीकरण शुरू होने की तिथि :13 अगस्त 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख: 16 सितंबर 2021 शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि:16 सितंबर 2021
PFRDA में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 – 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 28150 – 55600 प्रति माह की सैलरी दी जाएगी.
नौकरी में चयनित लोगों को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण दिल्ली में काम करना होगा.
उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन चरणों पर आधारित होगा चरण 1 ऑनलाइन परीक्षा चरण 2 ऑनलाइन परीक्षा और चरण 3 (इंटरव्यू) में परफॉर्मेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.
नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 13.08.2021 से 16.09.2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण में आवेदन करने के लिए उमेदवार दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़कर ही आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट www.pfrda.org.in का उपयोग कर सकते हैं.
जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 800 रुपये देने होंगे.
SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी/महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
आवेदन करने के लिए आप किसी भी बैंक के क्रेडिट,डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।