आपसे सवाल पूछा जाए कि आज के समय में 100 रुपये से भी कम कीमत में क्या मिलता है. तो निश्चित ही आपको जवाब होगा कुछ नहीं. लेकिन ज़रा सोचिए अगर आपको इटली (Italy) की राजधानी रोम (Rome) में मात्र एक यूरो यानी 87 रुपये में घर खरीदने का मौका मिल जाए तो कैसा रहेगा. जी हां रोम के एक गांव में लोगों को यह ऑफर दिया जा रहा है. घर खरीदने के इच्छुक लोगों को 28 अगस्त से पहले एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी. इसी के साथ घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों वालों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा.
अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से थक गए हैं और कहीं सुकून से रहना चाहते हैं तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. दरअसल रोम से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेन्जा (Maenza) नामक जगह में कुछ घरों को बिक्री के लिए रखा गया है. यह क्षेत्र प्राकृतिक नजारों के भरपूर होने के साथ ही समुद्र से भी नजदीक है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऑफर का उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही खत्म हो रहे गांवों को फिर से बसाने का है. अभी कुछ घरों को बिक्री के लिए रखा गया है आने वाले समय में और भी घरों को यहां बेचा जाएगा. इटली दुनियाभर के सबसे मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस तरह के ऑफर से टूरिज्म को और बढ़ाया जा सकता है.
रोम में घर खरीदने वालों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. खरीदार जो भी घर खरीदेंगे उन्हें उस घर को रिनोवेट कराना होगा. जिसके लिए उन्हें तीन साल का समय दिया जाएगा. घर लेते समय उन्हें 5000 यूरो यानी करीब 4.35 लाख रुपये गारंटी के रूप में जमा कराने होंगे. आपके घर के रिनोवेशन का काम पूरा होते ही जमा की गई रकम आपको लौटा दी जाएगी. हालांकि, घर लेने के बाद इसमें रहना जरूरी नहीं होगा.
मेन्जा (Maenza) के मेयर क्लाउडियो स्परदुती ने बताया है कि घर खरीदने का इच्छुक कोई भी शख्स वेबसाइट पर जाकर इस स्कीम के लिए एप्लाई कर सकता है. बता दें कि इससे पहले इससे पहले जुलाई में स्कॉटलैंड में भी इस तरह के ऑफर लोगों को दिए गए थे. वहीं एक पूरे गांव को बहुत सस्ते दामों पर बिक्री के लिए रखा था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।