देश की नामी कैब कंपनी ओला जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) लांच करने वाली है. कंपनी ने इसके लिए बृहस्पितवार से बुकिंग भी शुरू कर दी. अब आप सिर्फ 499 रुपये देकर अपना स्कूटर बुक करा सकते हैं. इतना ही नहीं यह पैसा पूरी तरह से रि-फंडेबल भी है. स्कूटर पाने के लिए आपको कंपनी वेबसाइट olaelectric.com पर बुकिंग करने के साथ पेमेंट करना होगा. जिन लोगों ने स्कूटर की पहले से बुकिंग कर रखी है डिलिवरी के समय उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. यह स्कूटर अपनी स्पीड, रेंज और ज्यादा बूट स्पेस के अलावा एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते कस्टमर्स के लिए बेहतरीन साबित होगा. जल्द ही ओला इस ई-स्कूटर के फीचर और प्राइज को जारी करने वाली है.
ओला के चैयरमैन और ग्रुप के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर एक नई क्रांति कंपनी की घोषणा के साथ ही शुरू हो चुकी है. ई व्हीकल्स को लेकर कंपनी की सीरिज में यह पहला स्कूटर है जो शानदार प्रदर्शन, टेक्नोलॉजी और डिजाइन के अलावा कीमत के मामले में भी काफी किफायती माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईवीएस तकनीक को लेकर दुनिया में सबसे आगे रहने की क्षमता भारत के पास है.
इससे पहले यह ओला स्कूल आईएचएस मार्केट इनोवेशन अवॉर्ड सहित कई सम्मान हासिल कर चुका है. इसे जर्मन डिजाइन अवार्ड भी मिल चुका है. इससे पहले ओला ने स्कूटर से संबंधित फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी की थीं.
कंपनी ने इस ओला स्कूटर को फ्यूचर फैक्ट्री में तैयार करने का फैसला लया है जोकि विश्व स्तर पर सबसे एडवांस मानी जा रही है. करीब 500 एकड़ में बन रही यह फैक्ट्री तमिलनाडु में शुरू होगी. पहले फेज के तहत कंपनी ने 20 लाख स्कूटर एक साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा है. जबकि साल भर बाद कंपनी की यहां सालाना एक करोड़ व्हीकल्स बनाने का लक्ष्य है.