लंबे समय ये कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौटने वाली है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 2 अगस्त को टीम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में देखते हुए राज्य के सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में नया सेशन शुरू करने की तैयारी के निर्देश दिए हैं. यूपी में आने वाली 16 अगस्त से आधी कैपेसिटी के साथ बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में पढ़ाई एक सितंबर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
सीएम ने आदेश दिए कि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में पढ़ाई शुरू करने से पहले सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मॉस्क आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. वहीं हर इंस्टीट्यूट को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए।
सभी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं।
ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 2, 2021
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. ऐसे में बैचलर डिग्री के लिए एडमिशन प्रोसेस 5 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. वहीं सेकेंडरी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में भी जिन स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट किया गया है, उनका एडमिशन शुरू कर दिया जाए.
माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए।
इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वतंत्रता दिवस की तिथि से शुरू हों: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 2, 2021
उन्होंने कहा कि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 18 साल से ज्यादा आयु के स्टूडेंट्स के वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर भी लगाया जाना चाहिए. हेल्थ डिपार्टमेंट ने पहले से ही इसके लिए तैयारी कर ली है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परिषदीय स्कूलों में सैनिटाइजेशन होना चाहिए. बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय बनाकर ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।