पब्लिशिंग हाउस पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने फाइनेंशियल थ्रिलर ‘The Banker Who Crushed His Diamonds: The YES Bank Story’ के ऑडियो-वीडियो राइट्स के लिए Almighty मोशन पिक्चर्स को बेच दिए हैं. पेंगुइन ने इस साल की शुरुआत में ही यस बैंक की कहानी पर किताब छापी थी. इस किताब को फुरकान मोहरकान ने लिखा है.
पेंगुइन के मुताबिक, ‘THE BANKER WHO CRUSHED HIS DIAMONDS’ यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की जिंदगी और यस बैंक के पतन पर आधारित है. यस बैंक की कहानी किसी डेली सोप से कम रोमांचक नहीं है. यह काफी दिलचस्प है और अब पर्दे पर लाने को तैयारी है.
पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, प्रोडक्ट और वीडियो राइट्स के प्रबंधक वैष्णवी सिंह के मुताबिक, किताब की शानदार सफलता के बाद, हम स्क्रीन के लिए सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले (Yes bank) में से एक की कहानी देखने के लिए उत्साहित हैं. हमने फाइनेंशियल क्राइम ड्रामा की डिमांड देखी है. और ये कहानी न सिर्फ फिट होती है, बल्कि यह वित्तीय अराजकता का भी खुलासा है.
पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के कमीशनिंग एडिटर श्रेया पुंज के मुताबिक, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि पाठकों ने इस तरह की किताब को पसंद किया. यह एक महत्वपूर्ण किताब है, खासकर उन भारतीयों के लिए जो अपनी सेविंग्स को महत्व देते हैं और सतर्क निवेशक के रूप में काम करते हैं. अब ऑडियो वीडियो रूप में यह महत्वपूर्ण और सावधान करने वाली कहानी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी.
किताब के लेखक मोहरकान के मुताबिक, “हमने देश में फाइनेंशियल थ्रिलर में भी रुचि देखी है, जिससे मुझे उम्मीद है कि द बैंकर हू क्रश हिज डायमंड्स को ऑडियो वीडियो फॉर्मेट में भी कामयाबी मिलेगी. इससे आम जनता को आर्थिक रूप से अधिक साक्षर बनाने में बहुत मदद मिलेगी. MX प्लेयर्स पर 2020 में वेब सीरीज के जरिए अल्माइटी मोशन पिक्चर्स की शुरुआत एक्टर से आंत्रप्रिन्योर बनी प्रभलीन कौर संधू ने की थी.