ऑनलाइन ऑटोमोबाइल प्लेटफॉर्म ड्रूम (Droom) 1.2 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न कंपनियों के क्लब में शामिल हो गया है. यूनिकॉर्न की श्रेणी में वे कंपनियां आती हैं, जिनका मूल्यांकन कम से कम एक अरब डॉलर का होता है. ड्रूम ने प्री-आईपीओ राउंड में 20 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है. कंपनी के कई मौजूदा निवेशकों के साथ 57 स्टार्स और सेवन ट्रेन वेंचर्स ने भी इसमें पूंजी लगाई है. कंपनी के कई पूंजी दाताओं ने वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में हुए राउंड में भी भाग लिया था.
कंपनी अपने संभावित आईपीओ के लिए दोहरे ट्रैक पर आगे बढ़ने की रणनीति पर चल रही है. इसके तहत उसका 2022 में नैस्डैक या भारत में सूचीबद्ध होने का लक्ष्य है. ड्रूम (Droom) का वर्तमान में ग्रॉस मर्केंटाइल वैल्यू (जीएमवी) के मामले में 1.7 बिलियन डॉलर और आय यानी राजस्व में 54 मिलियन डॉलर का सालाना औसत है. कंपनी वित्त वर्ष 2021 में 2 अरब डॉलर के जीएमवी और 65 मिलियन डॉलर से अधिक के शुद्ध राजस्व के स्तर तक पहुंचने की ओर बढ़ रही है.
कोरोना महामारी के दौरान ड्रूम (Droom) ने डिजिटल प्लेटफार्म की लोकप्रियता में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी दर्ज की है, क्योंकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट या राइड शेयरिंग के बजाय अब अपना वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वाहनों की खरीद और बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग मौजूदा 0.7% से बढ़कर 7% हो जाएगा.
ड्रूम (Droom) के संस्थापक और सीईओ संदीप अग्रवाल के मुताबिक “पिछले 7 वर्षों में हमने ऑनलाइन खरीद और बिक्री के लिए पूरी तरह से प्रौद्योगिकी-आधारित एंड-टू-एंड ट्रांजेक्शनल मार्केट प्लेस बनाने के लिए लाखों डॉलर और समय लगाया है. हमने विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने से लेकर ऑटो लोन और वाहन बीमा की सुविधा तक के लिए तकनीकी प्रणाली विकसित की है. कोविड के बाद ड्रूम लगातार आगे बढ़ रही है. हम उम्मीद करते हैं कि महामारी के बाद के दौर में ऑटोमोबाइल खरीद और बिक्री तेजी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।