देश में औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि इस साल जून महीने में तीन माह के निचले स्तर 3.7 फीसद पर रही. मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि धीमी पड़ी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल इसी महीने में कमजोर तुलनात्मक आधार के कारण 12.6 फीसद की वृद्धि हुई थी.
इससे पहले, मार्च 2023 में आईआईपी में 1.9 फीसद की वृद्धि हुई थी. उसके बाद, अप्रैल में बढ़कर यह 4.5 फीसद और मई महीने में 5.3 फीसद रही थी. आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में अप्रैल-जून के दौरान 4.5 फीसद की वृद्धि हुई, जो 2022 की इसी तिमाही में 12.9 फीसद थी. आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘मार्च, 2020 के बाद से कोविड-19 महामारी के कारण असामान्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की इसी अवधि में विभिन्न क्षेत्रों में हुई वृद्धि दर का विश्लेषण किया जाना चाहिए.’’
आईआईपी आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जून, 2023 में 3.1 फीसद बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 12.9 फीसद की वृद्धि हुई थी. बिजली उत्पादन में 4.2 फीसद की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 16.4 फीसद की वृद्धि हुई थी.
इक्रा लि. की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘‘आईआईपी में सालाना आधार पर वृद्धि जून, 2023 में उम्मीद से कम रही और यह तीन महीने के निचले स्तर 3.7 फीसद पर आ गई. इससे बुनियादी उद्योग की वृद्धि से जो उम्मीद बंधी थी, वह सही साबित नहीं हुई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही आधार पर वृद्धि दर में गिरावट का कारण विनिर्माण क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन है. हालांकि, आलोच्य महीने में कम बारिश से खनन और बिजली क्षेत्र की वृद्धि में सुधार देखने को मिला.’’ खनन उत्पादन में आलोच्य महीने में 7.6 फीसद की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी महीने में क्षेत्र का उत्पादन 7.8 फीसद बढ़ा था.
उपयोग आधारित वर्गीकरण के तहत पूंजीगत वस्तुओं के खंड में इस साल जून में 2.2 फीसद की वृद्धि हुई, जो एक साल पहले इसी महीने में 28.6 फीसद थी. टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में आलोच्य महीने में 6.9 फीसद की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 25.2 फीसद की वृद्धि हुई थी. गैर-टिकाऊ उपभोक्ता सामान का उत्पादन इस साल जून महीने में 1.2 फीसद बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 2.9 फीसद की वृद्धि हुई थी. बुनियादी ढांचा/निर्माण वस्तुओं की वृद्धि दर आलोच्य महीने में 11.3 फीसद रही जो एक साल पहले इसी महीने में 9.4 फीसद थी.
आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं के उत्पादन में जून, 2023 में 5.2 फीसद की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में क्षेत्र का उत्पादन 13.8 फीसद बढ़ा था. मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन जून महीने में 4.5 फीसद बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 10.5 फीसद की वृद्धि हुई थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।