केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation – WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अधानोम के बीच बीते मंगलवार, 19 अक्टूबर को बातचीत हुई. इस दौरान दोनों ने स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने कोविड-19 के खिलाफ भारत सरकार द्वारा उठाए गए टीकाकरण (Corona vaccination drive in India) की सराहना की.
स्वास्थ्य मंत्री ने इस विषय पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस के साथ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई. इस दौरान WHO के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. कोविड-19 टीकाकरण में भारत सरकार के बृहद् प्रयासों की WHO के महानिदेशक ने प्रशंसा की है.’
Had a detailed interaction with DG WHO @DrTedros, accompanied by other senior officials of @WHO, on various issues related to health, including pandemic management and WHO reforms.
DG WHO lauded the mammoth efforts undertaken by the Indian government for #COVID19 vaccination.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 19, 2021
इससे पूर्व अधानोम ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ एक कॉल किया था. उनसे वैश्विक महामारी समझौते की आवश्यकता, डिजिटल स्वास्थ्य, पारंपरिक औषधि को लेकर बातचीत हुई. हम WHO सहित सभी को मजबूत करने के लिए भारत के समर्थन का स्वागत करते हैं.
Had a call with @mansukhmandviya, 🇮🇳 Health Minister, to discuss #India's ongoing #COVID19 vaccination program; the need for a global pandemic agreement; digital health; & traditional medicine. We welcome 🇮🇳's support to strengthen WHO, incl. via flexible, sustainable financing. pic.twitter.com/XhCVIhZBIe
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) October 19, 2021
महानिदेशक ने आगे लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री और मैंने वैक्सीन समानता के मुद्दे पर भी बातचीत की. इसके अलावा कोवैक्सीन की आपातकालीन उपयोग सूचीकरण प्रक्रिया, सी-टीएपी के माध्यम से प्रौद्योगिकी और लाइसेंस साझा करने और को-वैक्सीन की आपूर्ति को बहाल करने के विषय पर भी बातचीत हुई.
The Minister and I also discussed #VaccinEquity issues: the resumption of SII/AstraZeneca vaccine supplies to #COVAX; the Covaxin Emergency Use Listing process; and technology and license sharing through C-TAP.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) October 19, 2021
बताना चाहेंगे कि भारत में बुधवार, 20 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं. देश जल्द ही 100 करोड़ खुराक लगाए जाने का आंकड़ा पार करने वाला है. ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है कि टीके की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता को देखते हुए वे दूसरी खुराक लगाने पर ध्यान केंद्रित करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।