नए जमाने के बिजनेस में निवेश करने के लिए Godrej Industries के प्रमोटर्स फैमिली ऑफिस की स्थापना कर रहे हैं. इस फैमिली ऑफिस के जरिए ज्यादा जोखिम वाले मौजूदा कारोबार से अलग सेगमेंट्स में निवेश के साथ-साथ नए विचारों को सहारा देने, उनको incubate करने का काम भी होगा. इस ऑफिस को group chairman Adi Godrej के बेटे Pirojsha Godrej संभालेंगे और शुरुआत कुछ करोड़ रुपए की राशि के साथ की जाएगी. जैसे-जैसे अवसर आएंगे और जरूरत पड़ेगी. तो पूंजी जुटाने पर भी विचार किया जाएगा. कंपनी के managing director Nadir Godrej के मुताबिक कुछ निवेश पहले ही किया जा चुका है. ज्यादा करके early-stage investments के जरिए पूंजी डाली जाएगी जो strategic होती है. पर ये निवेश Godrej Industries के जरिए करना काफी जल्दबाजी हो जाती है. इसलिए फैमिली ऑफिस के जरिए निवेश करना बेहतर है और अगर मौका मिले तो इस बाद में कारोबार में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल ये कंपनी तीन ग्रुप कंपनियों Godrej Consumer, Godrej Properties, और Godrej Agrovet की होल्डिंग कंपनी है.
कौन खरीदेगा IDBI बैंक?
IDBI बैंक को खरीदने के लिए 2 खरीदारों के नाम सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोटक महिंद्रा बैंक और प्रेम वाटसा की फेयरफॉक्स इंडिया होल्डिंग ने IDBI बैंक को खरीदने के लिए इच्छा जताई है. दोनों ही खरीदार इस बैंक में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के लिए ज्यादा कीमत भी देने के लिए तैयार हैं. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों ही खरीदार अपने मौजूदा बैंकिंग कारोबार में IDBI बैंक का विलय करने के पक्ष में नहीं हैं.