म्यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए लोगों को जागरूक करने की दिशा में भरपूर काम हो चुका है. अब इस दिशा में काम करने की जरूरत है कि किस तरह के निवेशक के लिए कौन सा म्यूचुअल फंड सही है, यह कहना है देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड SBI Mutual Fund के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और ज्वाइंट CEO डीपी सिंह का. Money9 के कार्यक्रम Money Monk में Money9 के संपादक अंशुमान तिवारी के साथ बातचीत में डीपी सिंह ने यह बयान दिया.
डीपी सिंह ने बताया कि जो निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं वे शुरुआत में ऐसा फंड चुन सकते हैं जो अपने निवेश का कुछ हिस्सा इक्विटी में लगाता हो. उन्होंने बताया कि शुरुआती निवेशकों के लिए कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड, मल्टी असेट एलोकेशन फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड या फिर डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
डीपी सिंह ने बताया कि जब निवेशक की वित्तीय सेहत बेहतर हो तो वह शेयरों में होने वाले निवेश में हिस्सेदारी बढ़ा सकता है. उनके मुताबिक, “आज के समय में अगर ग्रो करना है और ग्रोथ जर्नी का हिस्सा बनना है तो आपके निवेश में इक्विटी का तड़का लगना जरूरी है. इसके बिना आप रिटर्न के मोर्चे पर महंगाई को मात नहीं दे पाएंगे.” उन्होंने बताया कि वास्तविक महंगाई हमेशा रिटेल महंगाई से ज्यादा होती है, ऐसे में किसी का निवेश पोर्टफोलियो अगर सालाना 8 फीसद रिटर्न दे रहा है तो वह महंगाई को मात नहीं दे पाएगा, ऐसे में अगर महंगाई को मात देना है तो इक्विटी में निवेश बेहद जरूरी है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा समय में इक्विटी में लंपसम पैसा लगाना सही नहीं है.
मनी9 के संपादक अंशुमान तिवारी के साथ बातचीत के दौरान डीपी सिंह ने बताया कि भारत में SIP से म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों को जागरूक करना जरूरी है, क्योंकि अधिकतर SIP निवेशक निवेश के अनुशासन का पालन नहीं करते, वे समय से पहले SIP रोक देते हैं और अपना पैसा वापस निकाल लेते हैं. इस वजह से अधिकतर SIP निवेशकों को कंपाउंडिंग का लाभ नहीं मिल पाता. उन्होंने बताया कि SIP का पैसा निकालना अंतिम विकल्प होना चाहिए.
म्यूचुअल फंड निवेश में छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर हाल में कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी की चेयरपर्सन ने कहा था कि रेग्युलेटर की तरफ से म्यूचुअल फंड में 250 रुपए की SIP को शुरू किए जाने पर विचार हो रहा है. इस पर डीपी सिंह ने बताया कि म्यूचुअल फंड उद्योग भी चाहता है कि उसके साथ छोटे निवेशक जुड़े. लेकिन उद्योग के लिए 250 रुपए की SIP की लागत निकालना बड़ी चुनौती होगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों की संख्या लगभग 5 करोड़ है और अगले 3 साल में यह आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच सकता है.
डीपी सिंह ने म्यूचुअल फंड निवेशकों को निवेश से जुड़े कुछ मंत्र भी दिए, उन्होंने कहा कि नए निवेशकों को म्यूचुअल फंड निवेश की शुरुआत हाईब्रिड फंड के साथ करनी चाहिए, लालच में नहीं आकर अनुशासित रहना चाहिए और ऐसे फंड का चुनाव करना चाहिए जिसका रिटर्न महंगाई से ज्यादा हो.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।