दुनिया के दिग्गज निवेशक वारेन बफे (Warren Buffett) ने अमेरिका में बैंकों के वित्तीय संकट में फंसने के लिए राजनेताओं और नियामकों की कड़ी आलोचना की. बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) की सालाना आम सभा (एजीएम) को संबोधित करते हुए बफे ने कहा कि बैंकों में जमा पैसों की सुरक्षा को लेकर निवेशक डरने लगें तो यह अर्थव्यवस्था के लिए किसी भी सूरत में ठीक नहीं है. बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ ने अमेरिकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे माहौल में आप अर्थव्यवस्था को नहीं चला सकते. सरकार और नियामक बैंकों के वित्तीय संकट में फंसने की जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकते.
शेयरधारकों के सवालों के जवाब में बफे ने कहा कि अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों और मंदी आने की आशंकाओं के बीच बैंकों पर और दबाव देखा जा सकता है. आर्थिक गतिविधियां धीमा होने के कारण उनकी साल दर साल कमाई घट सकती है. अमेरिका में महंगे हो रहे कर्ज की वजह से वहां कई छोटे और मझोले बैंक संकट में फंस गए हैं. सिलिकॉन वैली बैंक, फर्स्ट रिपब्लिक और सिग्नेचर बैंक सबसे पहले इस संकट की भेंट चढ़े हैं. अब पैकवेस्ट बैनकॉर्प और वेस्टर्न अलाइंस बैनकॉर्प भी इसी तरह के संकट का सामना कर रहे हैं. अमेरिकी शेयर बाजार में इन बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में बफे की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही थी. अमेरिका के प्रमुख शहर ओमाहा में आहूत होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए निवेशकों में भारी उत्साह देखा गया.
एजीएम में शामिल हुए हजारों शेयरहोल्डरों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए हमें अपने लोकतंत्र को और सुदृढ़ करना होगा. सिलिकॉन वैली बैंक के जमाकर्ताओं को गारंटी देने के मामले में बफे ने कहा कि इसके लिए नियामक सही थे. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो हालात और भयावह हो जाते. शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के वाइस चेयरमैन चार्ली मुंगेर ने कहा कि बैंकों प्रबंधन को भी मौजूदा संकट की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी ग्राहकों के पैसे की चिंता करने के बजाय खुद अमीर बनने के बारे में सोचते रहे. इसी सोच का परिणाम आज सबके सामने है. बफे की अगुवाई वाली कंपनी बर्कशायर हैथवे ने साल 2023 की पहली तिमाही के शानदार नतीजे घोषित किए. इस अवधि में कंपनी को 35.5 अरब डॉलर का मुनाफा अर्जित किया. इस मुनाफे में एपल इंक के शेयरों से हुए लाभ का अहम योगदान है. कंपनी का कैश होर्ड 130 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया. कंपनी का तिमाही परिचाल लाभ बढ़कर 8.07 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13 फीसद ज्यादा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।