देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई (SBI) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 83% उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बैंक ने 50,000 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. इस शानदार नतीजे के बाद बैंक का शेयर मामूली तेजी के साथ 576 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस SBI ks शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
अनुमान से बेहतर नतीजे
SBI के मार्च तिमाही के नतीजे दलाल स्ट्रीट के अनुमान से बेहतर रहे हैं. एसबीआई के नतीजों के अनुसार, बैंक की ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर लगभग 30% की बढ़त के साथ 31,198 करोड़ से बढ़कर 40,393 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. बैंक का वित्त वर्ष 2023 में रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 0.96 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 19.43 फीसदी रहा. वहीं मार्च तिमाही में रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 0.49 फीसदी बढ़कर 1.23 फीसदी पर आ गया है. SBI की एसेट क्वालिटी में भी इस तिमाही रिकवरी दिख रही है. नतीजे के अनुसार, बैंक का नेट फंसा कर्ज (NPA) 0.35 प्रतिशत कम होकर 0.67 प्रतिशत पर आ गया जबकि ग्रॉस एनपीए रेशियो सालाना आधार पर 1.19% कम होकर 2.78 पर रहा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मार्केट एक्सपर्ट संतोष सिंह का कहना है कि एसबीआई के शेयर में लोगों की खरीद बनी हुई है. इसका फायदा बैंक को मिला है. भारत के 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने के आसार हैं. ऐसे में देश को पूंजी की जरूरत होगी जो बैंकिंग सेक्टर से पूरी होगी. एसबीआई की देश भर में ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ है. आने वाले समय में एसबीआई का शेयर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगले साल में यह शेयर 25 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक के शेयर को बाय रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग टारगेट मोतीलाल ओसवाल Buy 700 निर्मल बैंग Buy 664 मॉर्गन स्टानले overweight 715 जेपी मॉर्गन overweight 720
बैंके ने किया लाभांश का ऐलान चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद एसबीआई के बोर्ड ने शेयर होल्डर्स को लाभांश (Dividend) देने का ऐलान किया है. बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11.30 रुपए प्रति शेयर का लाभांश देने का ऐलान किया है जो 14 जून 2023 को दिया जाएगा जिसकी रिकॉर्ड डेट 14 जून, 2023 है. हालांकि आने वाले दिनों में बैंक के चालू और बचत खाता राशि में हल्की बढ़ोतरी हुई है. शुल्कों से कम आय और ऊंची परिचालन लागत की वजह से इसके मुनाफे पर थोड़ा दबाव देखा जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।