Baby Doge Coin दरअसल Doge Coin का सीक्वल है. टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क के ट्वीट के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी के दामों में कई गुना का इजाफा हुआ है. Dogecoin, Shibu Inu के बाद क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अब Baby Doge Coin की एंट्री हुई है. ये Doge Coin का सीक्वल है. टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क के ट्वीट के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी के दामों में कई गुना का इजाफा हुआ है. Coingecko के मुताबिक, Baby Doge Coin के दाम करीब $0.000000002787 हैं. Baby Doge Coin की कीमत करीब $0.000000002787 और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $41,658,128 है. बीते 24 घंटे में इसकी कीमत में 20.3% की गिरावट दर्ज की गई और कॉइन की अधिकतम आपूर्ति 420 क्वाड्रिलियन होगी.
क्या है Baby Doge Coin?
Baby Doge Coin एक अपस्फीतिकारी कॉइन है, जिसकी शुरुआत क्रिप्टोकरेंसी के विस्तार होते बाजार को देखते हुए की गई है. यह एक तरह की योजना है जहां Baby Doge Coin रखने वाले जितने कॉइन अपने वैलेट में रखेंगे खुद-ब-खुद उनमें इजाफा होता रहेगा.
Baby Doge Coin के नेटवर्क ट्रांजेक्शन पर कॉइन रखने वालों को ऑटोमेटिक 5% फीस रिसीव होगी. प्रत्येक लेनदेन से जनरेट होने वाली फीस से कम्युनिटी को और अधिक Baby Doge Coin सिक्के मिलेंगे.
डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी की ओर अपनी चाहत दिखाते हुए एलन मस्क ने Dogecoin खरीदे थे. Dogecoin (DOGE) को 2013 में बिटकॉइन जैसी पुरानी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी के हल्के-फुल्के विकल्प के रूप में बनाया गया था.
Dogecoin और Shiba Inu लोगो दरअसल मीम्स पर आधारित हैं. बिटकॉइन जहां कम तादाद को देखकर डिज़ाइन किया गया है, वहीं Dogecoin जानबूझकर ज्यादा तादाद में क्रिप्टो बाजार में मौजूद है.
Baby Doge Coin से जुड़ी खास बातें
Baby Doge Coin की वेबसाइट पर बताया गया है कि “ये कॉइन अपने मीम फादर Doge से सीखकर और उससे मिले अनुभव के आधार पर तैयार किया गया है.”
Dogecoin ऑनलाइन कम्युनिटी के प्रशंसकों के द्वारा तैयार किया गया है. Baby Doge Coin अपने बेहतर ट्रांजेक्शन के लिए जाना जाता है. ये हाइपर-इन्फ्लेशनरी है, जो बेहतर स्टैकिंग सिस्टम के साथ ग्राहकों को फायदा देने के लिए बनाया गया है.
हरेक लेनदेन के बाद ज्यादा से ज्यादा Baby Doge Coin सिक्के आपके वैलेट में जुड़ते जाएंगे. इसलिए आप इस पर दांव लगाइए और इसको उड़ान भरते देखिए.
ऑटो बर्न
इसकी वेबसाइट बताती है कि उसने 29%+ सप्लाई को ऑटो बर्न कर दिया है. इसका मतलब हुआ कि रि-डिस्ट्रिब्यूशन के 5% में से 29% को डेड वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
होल्डिंग पर मिलेगा रिवॉर्ड
प्रत्येक ट्रांजेक्शन का 5% टोकन धारकों को रि-डिस्ट्रिब्यूशन किया जाता है. इसका मतलब हुआ कि आप अपने वैलेट में इस Baby Doge Coins को रखकर और Baby Doge Coins कमा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।