यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अगली सूचना तक 6 अतिरिक्त जोड़ी अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें 11 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेनें वनगांव, बोईसर, उमरोली, पालघर, केलवे रोड, सफाले, वैतरणा, विरार, नालासोपारा, वसई रोड, जूचंद्र, कामन रोड, खरबाव, भिवंडी रोड, दातिवली, निलजे, तलोजा पंचनंद, नवाडे रोड और कलंबोली के रास्ते पर चलेगी.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09284 दहानु रोड-पनवेल मेमू स्पेशल दहानू रोड से प्रतिदिन 05.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.55 बजे पनवेल पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. रास्ते में यह ट्रेन वनगांव, बोईसर, उमरोली, पालघर, केलवे रोड, सफाले, वैतरणा, विरार, नालासोपारा, वसई रोड, जूचंद्र, कामन रोड, खरबाव, भिवंडी रोड, दातिवली, निलजे, तलोजा पंचनंद, नवाडे रोड और कलंबोली स्टेशनों पर रुकेगी.
इन-इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन (पूर्ण विवरण)
1) इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09285 पनवेल-वसई रोड मेमू स्पेशल पनवेल से प्रतिदिन 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.05 बजे वसई रोड पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन रास्ते में कलंबोली, नवाडे रोड, तलोजा पंचनंद, निलजे, दातिवली, भिवंडी रोड, खरबाव, कामन रोड और जूचंद्र स्टेशनों पर रुकेगी.
2) ट्रेन संख्या 09288 वसई रोड-पनवेल मेमू स्पेशल वसई रोड से प्रतिदिन 12.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.45 बजे पनवेल पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन रास्ते में जूचंद्र, कामन रोड, खरबाव, भिवंडी रोड, दातिवली, निलजे, तलोजा पंचनंद, नवाडे रोड और कलंबोली स्टेशनों पर रुकेगी.
3) इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09287 पनवेल-वसई रोड मेमू स्पेशल पनवेल से प्रतिदिन 14.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.10 बजे वसई रोड पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन रास्ते में कलंबोली, नवाडे रोड, तलोजा पंचनंद, निलजे, दातिवली, भिवंडी रोड, खरबाव, कामन रोड और जूचंद्र स्टेशनों पर रुकेगी.
4) ट्रेन संख्या 09286 वसई रोड-पनवेल मेमू स्पेशल वसई रोड से प्रतिदिन 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.25 बजे पनवेल पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन रास्ते में जूचंद्र, कामन रोड, खरबाव, भिवंडी रोड, दातिवली, निलजे, तलोजा पंचनंद, नवाडे रोड और कलंबोली स्टेशनों पर रुकेगी.
5) इसी तरह ट्रेन संख्या 09281 पनवेल-दहानू रोड मेमू स्पेशल पनवेल से प्रतिदिन 19.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.30 बजे दहानू रोड पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन रास्ते में कलंबोली, नवाडे रोड, तलोजा पंचनंद, निलाजे, दातिवली, भिवंडी रोड, खरबाव, कामन रोड, जूचंद्र, वसई रोड, नालासोपारा, विरार, वैतरणा, सफाले, केलवे रोड, पालघर, उमरोली, बोईसर और वनगांव स्टेशनों पर रुकेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।