ओला समूह द्वारा अपने ओला ई-स्कूटर (Ola e-scooter) की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से शुरू करने के ऐलान को जनता से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. ओला ई-स्कूटर (Ola e-scooter अब तक का सबसे पहले से बुक किया गया ई-स्कूटर बन गया है क्योंकि प्री-बुकिंग संख्या 24 घंटों के भीतर 1 लाख से अधिक हो गई है.
Ola Group के चेयरमैन और सीईओ भाविश अग्रवाल ने आम लोगों की ओर से मिले इस जबरदस्त रेस्पॉन्स का ऐलान किया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि भारत की EV क्रांति की धुंआधार शुरुआत हुई है. उन 100,000+ क्रांतिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे साथ जुड़कर अपना स्कूटर आरक्षित किया है.
India’s EV revolution is off to an explosive start. 🔥💪🏼 Huge thanks to the 100,000+ revolutionaries who’ve joined us and reserved their scooter. If you haven’t already, #JoinTheRevolution at https://t.co/lzUzbWbFl7 @olaelectric pic.twitter.com/LpGbMJbjxi
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 17, 2021
भारत में E2W की लगातार बढ़ती सूची
यहां कुछ ऐसे वाहन दिए गए हैं जिनसे ओला की प्रमुख पेशकश का मुकाबला होगा:
हीरो एनवाईएक्स एचएस500 ईआर
हीरो के विश्वसनीय ब्रांड की जिप्पी पेशकश – इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स स्कूटर इस श्रेणी में गतिशीलता और दक्षता के मामले में एक पंच पैक करते हैं. एनवाईएक्स स्कूटरों का हाई-एंड वेरिएंट – एचएस 500 ईआर प्रति चार्ज 100 किलोमीटर के माइलेज का दावा करता है और 600-1300 वाट की मोटर शक्ति के साथ आता है.
स्टाइलिश ई-स्कूटर भी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये एक्स-शोरूम है. चार्जिंग सुविधाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए, हीरो इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 600 टचप्वाइंट स्थापित किए हैं और 2021 के अंत तक इसे 1500 तक विस्तारित करने की योजना है.
बजाज चेतक अर्बन
जब भारत में स्कूटर की बात आती है, तो बजाज चेतक अपने आप में एक किंवदंती है. अपनी विरासत को जारी रखते हुए, कंपनी ने पुराने स्कूटर को नया रूप दिया है और नए जमाने के सवारों को आकर्षित करने के लिए इलेक्ट्रिक हो गया है.
बजाज चेतक अर्बन एक आकर्षक डिजाइन और चुनने के लिए बहुत सारे आकर्षक रंग विकल्पों के साथ आता है. ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जो प्रति चार्ज 95 किलोमीटर की रेंज और 4080 वाट की मोटर शक्ति का दावा करता है.
एथर 450X
1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत, स्पोर्टी ई-स्कूटर अपने भविष्य के डिजाइन और व्यावहारिकता के साथ ग्राहकों की एक बड़ी संख्या को लुभाने में कामयाब रहा है. पावर-पैक स्कूटर प्रति चार्ज 116 किलोमीटर के माइलेज का दावा करता है और एक शक्तिशाली 6000 वाट मोटर के साथ आता है. अपने अखिल भारतीय नेटवर्क का विस्तार करते हुए, एथर एनर्जी ने अपने ग्राहकों को पूरी तरह से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करने के लिए 129 एथर चार्जिंग ग्रिड स्थापित किए हैं. एथर तीन साल के अंत में 450X के लिए सुनिश्चित बायबैक भी प्रदान करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।