VIL loses 42.8 lakh mobile users: परेशान वोडाफोन आइडिया ने जून में मोबाइल ग्राहकों को गंंवाना जारी रखा. वोडाफोन आइडिया ने जून के दौरान लगभग 42.8 लाख ग्राहकों को खो दिया. यूजर बेस घटकर 27.3 करोड़ हो गया, जिससे कर्ज में डूबी टेल्को की परेशानी और बढ़ गई. वहीं, प्रतिद्वंद्वियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने क्रमशः 54.6 लाख और 38.1 लाख ग्राहक जोड़े.
ट्राई ने जारी किया डेटा
सेक्टर रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी जून महीने के टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो ने 54.6 लाख यूजर्स हासिल करते हुए अपनी बढ़त मजबूत की. जून में इसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43.6 करोड़ हो गई.
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर ने वायरलाइन में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि का नेतृत्व किया, उस श्रेणी में 1.87 लाख नए उपयोगकर्ता शामिल हुए.
भारती एयरटेल ने जून में 38.1 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े, जिससे उसका मोबाइल उपयोगकर्ता आधार बढ़कर 35.2 करोड़ हो गया.
कुल मिलाकर, भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जून 2021 के अंत में बढ़कर 120.2 करोड़ हो गई, जो मासिक वृद्धि दर 0.34 प्रतिशत है.
शहरी टेलीफोन सब्सक्रिप्शन बढ़ा, लेकिन जून में ग्रामीण सब्सक्रिप्शन में मामूली गिरावट आई.
Published - August 23, 2021, 04:30 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।