अगर आप वोडाफोन आइडिया (VI) के कस्टमर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपने छह करोड़ के करीब निम्न आय वाले ग्राहकों (low-income customers) को 49 रुपये का प्लान मुफ्त देने की घोषणा की. महामारी के दौरान ग्राहकों को कंपनी के साथ जुड़े रहने में मदद के लिये इस एकबारगी सुविधा का एलान किया गया है.कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि इस समूह के ग्राहक यदि अपने मोबाइल सेवा के लिये 79 रुपये मूल्य का प्लान खरीदते हैं तो उन्हें इस पर करीब करीब दुगुना लाभ होगा.
कंपनी की उसके छह करोड़ ग्राहकों के लिये घोषित 49 रुपये की रिचार्ज योजना 294 करोड़ रुपये की बैठती है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वीआई वर्तमान कठिन परिस्थितियों में अपने कम आय वाले छह करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का पैक निशुल्क उपलब्ध करायेगी.
इस प्लान में 38 रुपये का टाकटाइम और 100 एमबी का डाटा दिया जायेगा और इसकी 28 दिन की वैधता होगी. इस पेशकश के साथ वीआई उम्मीद करता है कि उसके ग्राहक उसके साथ सुरक्षित रूप से जुड़े रहेंगे. इससे पहले जियो और एयरटेल कंपनियां भी चुने गये ग्राहक वर्ग के लिये इस तरह की राहत योजनाओं की घोषणा कर चुकीं हैं.
वही् देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया था जिसमें कंपनी ने कम आय वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का फ्री रिचार्ज पैक देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 79 रुपये के पैक पर डबल बेनिफिट्स देने की बात कही है. इसका मतलब है कि यदि कोई ग्राहक 79 रुपये का रिचार्ज पैक लेता है तो उसे डबल बेनिफिट्स मिलेंगे. कंपनी ने यह ऑफर कोरोना महामारी को देखते हुए लिया है जिससे उसके ग्राहक एक दूसरे से जुड़े रह सकें.
देश की दिग्गज कंपन रिलायंस जियो भी इस तरह की मुफ्त पेशकश का ऐलानकर चुकी है. JioPhone के लिए ‘एक पर एक मुफ्त’ ऑफर की घोषणा के तुरंत बाद JioPhone यूजर्स के लिए 100 रुपए से कम के नए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. ये दोनों प्लान्स भी ‘एक पर एक मुफ्त’ कटेगरी के अंदर आते हैं और यूजर्स को JioPhone यूजर के लिए समान कीमत का कॉम्प्लिमेंटरी प्लान ऑफर करते हैं.
इन नए पेश किए गए JioPhone प्लान्स की वैलिडिटी 14 दिनों की है. ये प्लान डेटा और कॉलिंग लाभ प्रदान करते हैं. प्लान्स की कीमत 39 रुपए और 69 रुपए है.
(PTI इनपुट के साथ)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।