वन धन योजना (Van Dhan Yojana) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए ट्राइफेड द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय वेबिनार की श्रृंखला में, राज्य टीमों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के वन धन विकास केन्द्रों (वीडीवीके) के साथ एक महत्वपूर्ण आउटरीच सत्र आयोजित किया गया. सत्र का मुख्य विषय स्वीकृत वीडीवीके एवं वीडीवीकेसी के संचालन की योजना बनाना था. उपस्थित लोगों को (एसआईए, एसएनए, वीडीवीकेसी) केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में स्वीकृत 10 वीडीवीके क्लस्टर को तत्काल प्रभाव के साथ संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) लद्दाख के लिए क्रियान्वयन एजेंसी की भूमिका निभा रही है.
वेबिनार की शुरुआत एमएफपी योजना, वन धन योजना (Van Dhan Yojana) और अन्य अभिसरण परियोजनाओं के लिए एमएसपी के क्रियान्वयन की आवश्यकता और महत्व को दोहराने के साथ की गई थी, जो ऐसे मुश्किल समय में आदिवासियों के लिए रोजगार और आय सृजन में सहायता कर सकते हैं. यह बताया गया कि वन धन विकास केंद्रों और वीडीवीकेसी के क्रियान्वयन में कोई प्रगति नहीं हुई क्योंकि राज्य क्रियान्वयन एजेंसियों के पास जनशक्ति की कमी है. तथापि, 5 वीडीवीकेसी का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही नियमित अंतराल पर अनुवर्ती बैठकें करने पर सहमति बनी.
प्रत्येक वीडीवीकेसी के लिए पांच-चरणीय योजना तैयार करने और लागू करने पर भी सहमति बनी. यह पंच-चरणीय योजना के चरण हैं चरण 1: प्रत्येक वीडीवीकेसी में एमएफपीएस की खरीद के लिए मदों की पहचान और खरीद, शेड और गोदामों सहित बुनियादी ढांचे के नियोजित विकास के साथ इसे मजबूत करना है. चरण 2: इसमें जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्लस्टर के लिए स्थानीय एनजीओ या एनआरएलएम अधिकारियों की सलाहकार के रूप में नियुक्ति और प्रत्येक क्लस्टर खाते में 10 लाख रुपये स्थानांतरित करके प्रत्येक क्लस्टर को धन जारी करना शामिल है. चरण 3: प्रत्येक वीडीवीके क्लस्टर और वीडीवीके की पहचान के लिए बैंक खाता खोलने एवं साइनेज और बोर्डों की स्थापना सहित मूल्यवर्धन और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए प्रत्येक क्लस्टर के लिए एक व्यवसाय योजना तैयार करना. चरण 4: व्यवसाय योजना के अनुसार अपने चयनित उत्पादों के उत्पादन, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और बिक्री में प्रत्येक क्लस्टर की योजना और सुविधा चरण 5: इस चरण में, ईएसडीपी, स्फूर्ति और ट्राईफूड योजनाओं के दायरे का विस्तार करने के लिए धीरे-धीरे संबंधित समूहों के साथ जोड़ा जाएगा.
वन धन विकास योजना (Van Dhan Yojana) को प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल 2018 को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के मौके पर शुरू किया गया है. भारत सरकार ने जनजातीय समुदाय के लोगों को लाभान्वित करने के लिये इस योजना की शुरुआत की है. वन धन मिशन, गैर लकड़ी के वन उत्पाद का उपयोग करके जनजातियों के लिए आजीविका के साधन उत्पन्न करने की पहल है.
जंगलों से प्राप्त होने वाली संपदा, जो कि वन धन है, का कुल मूल्य दो लाख करोड़ प्रतिवर्ष है. इस पहल से जनजातीय समुदाय के सामूहिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहन मिला है. देश के वन क्षेत्रों के जनजातीय जिलों में दो वर्ष में लगभग 3,000 वन धन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है. शुरू में 50 प्रतिशत से अधिक जनजातीय आबादी वाले 39 जिलों में प्राथमिकता के आधार पर यह पहल शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था. अब धीरे-धीरे देश के अन्य जनजातीय जिलों में इसका विस्तार किया जा रहा है.
इन केन्द्रों की स्थापना का मुख्य लक्ष्य कौशल में बढ़ावा तथा क्षमता निर्माण प्रशिक्षण प्रदान करना है. इसके अलावा शुरुआती प्रोसेसिंग एवं मूल्य संवर्द्धन सुविधा केंद्र के रूप में वन धन केंद्रों की स्थापना करना है. आरंभ में इस केंद्र में टामारिंड ईंट निर्माण, महुआ फूल भंडारण केंद्र तथा चिरौंजी को साफ करने एवं पैकेजिंग के लिए प्रोसेसिंग सुविधा रखी गई. आरंभ में वन धन विकास केंद्र की स्थापना एक पंचायत भवन में की गई थी, जिससे कि प्राथमिक प्रक्रिया की शुरुआत एसएचजी द्वारा की जा सके. इसके अपने भवन के पूर्ण होने के बाद केंद्र उसमें स्थानांतरित किया गया है.
वन धन विकास केंद्र एमएफपी के संग्रह में शामिल जनजातियों के आर्थिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध हो रहे हैं, जो उन्हें प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने और एमएफपी समृद्ध जिलों में टिकाऊ एमएफपी आधारित आजीविका अपनाने में सहायता कर रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।