केंद्र सरकार ने कोरोना (corona) वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन (vaccine) की खरीदी और वैक्सीनेशनल पर अब तक 9000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए हैं. अब तक इस बजट में 42 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है जिनमें से 8.88 करोड़ लोगों ने वैक्सीनेशन पूरा भी कर लिया है. इतना ही नहीं, सरकार इस साल दिसंबर तक देश में 135 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का दावा भी कर रही है.
लोकसभा में दिया गया वैक्सीन का ब्यौरा
23 जुलाई को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी और वैक्सीनेशन की स्पीड में बदलाव नहीं आने पर सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री भारती पंवार ने उन्हें ब्यौरा दिया. भारती पंवार ने कहा कि सरकार ने अब तक वैक्सीन (vaccine) की खरीदी पर 9725.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस साल अगस्त से लेकर दिसंबर के बीच 135 करोड़ वैक्सीन (vaccine) की डोज मिलने की उम्मीद है.
जायडस, कैडिला को 1500 करोड़ रुपये का एडवांस दे चुकी है सरकार
वैक्सीन (vaccine) खरीदी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा इस साल जनवरी और जुलाई में कंपनियों के साथ दो बार एग्रीमेंट किया जा चुका है। जनवरी में सीरम और भारत बायोटेक कंपनी से एग्रीमेंट हुआ था जिसके तहत जुलाई माह तक वैक्सीन मिल रही है. वहीं अगले महीने से वैक्सीन (vaccine) के लिए सरकार नया एग्रीमेंट कर चुकी है. इसके अलावा जायडस, कैडिला कंपनी को 1500 करोड़ रुपये का एडवांस भी दे चुकी है जिसके जरिए सरकार को करीब 30 करोड़ डोज उपलब्ध होगीं.
18 साल वालों को मिल सकता है एक डोज का वैक्सीनेशन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंपनियों से आई मांग के अनुसार सरकार ने उन्हें समय रहते हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों में कम से कम एक डोज का वैक्सीनेशन पूरा हो सकता है.