हमारे देश में कोराना का वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. एक महीने से भी कम समय में यह चौथी बार हुआ है जब कोरोना की एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई गई हों. भारत में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक दिन में कोरोना की दो करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को ‘वैक्सीन सेवा’ अभियान चलाया गया. इस अभियान में शाम पांच बजे तक भारत ने 2 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस दौरान कहा कि ने कहा कि देश ने अब तक सबसे तेज एक करोड़ वैक्सीन की खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने इस उपलब्धि पर वैक्सीनेशन अभियान में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा कि आपके प्रयासों से देश यह कीर्तिमान बना पाया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘वैक्सीन सेवा’ को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार.
भारत में अब तक कुल 78.68 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. एक महीने से भी कम समय में चौथी बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है. आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक देशभर में कुल 2,00,41,136 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी हैं. देश में छह सितंबर, 31 अगस्त, 27 अगस्त को एक करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई थी.
#VaccineSeva को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है।
Well done India! pic.twitter.com/P94vXMN4Ow
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।