image: PBNS,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 47 हजार 92 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इस समय देश में संक्रमण के तीन लाख 89 हजार 583 मामले हैं.
Vaccination: राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक देश में कोविड की 66 करोड़ 30 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में पात्र लाभार्थियों को 81 लाख से अधिक टीके लगाए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 47 हजार 92 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इस समय देश में संक्रमण के तीन लाख 89 हजार 583 मामले हैं. अब तक देश में कुल सक्रिय मामलों का प्रतिशत एक दशमलव एक नौ है.
35 हजार 181 मरीज स्वस्थ हुए
मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण से कुल 35 हजार 181 मरीज स्वस्थ हुए हैं, स्वस्थ होने की कुल संख्या तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार से अधिक हो गई. स्वस्थ होने वालों की दर 97 दशमलव चार आठ प्रतिशत है.
मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक संक्रमण की दर अब 2 दशमलव छह दो प्रतिशत है जो पिछले 69 दिनों में तीन प्रतिशत से कम है जबकि दैनिक संक्रमण की दर 2 दशमलव आठ शून्य प्रतिशत है. कोविड की जांच क्षमता बढ़ाई गई है और 52 करोड़ 48 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं.
भारत में तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन
एक सरकारी सूत्र के मुताबिक बीते एक सप्ताह में भारत में रोजाना टीके की औसतन 74.09 लाख खुराक लगायी गयीं. भारत रोजाना वैक्सीन की खुराक लगाये जाने के आंकड़े के लिहाज से काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
भारत 114 दिनों की छोटी अवधि में 14 करोड़ खुराक लगा चुका था जो विश्व रिकॉर्ड है. कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों से की गई थी.
फिर उसके बाद वैक्सीनेशन की मुहिम में कोरोना योद्धाओं को शामिल किया गया. फिर उसके बाद एक मई से को सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का फैसला किया.