Post Office Recruitment 2021 (Uttar Pradesh GDS Recruitment): भारतीय डाक विभाग दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क है. इस विभाग में उत्तर प्रदेश के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती निकली हैं. उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवकों के 4264 पदों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डाक विभाग, इंडिया पोस्ट उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शाखा पोस्ट मास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक (DS) पदों पर खाली पदों को भरेगा.
रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रोसेस 23 अगस्त 2021 शुरू हो चुकी है. 22 सिंतबर तक ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 23 अगस्त 2021 रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट- 23 अगस्त 2021 फीस पेमेंट और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कराने की शुरुआत- 23 अगस्त 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कराने आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: वैकेंसी की डिटेल्स
4264 पदों के लिए रिक्रूटमेंट की शुरुआत शुरू हो गई है. जानिए कैटेगरी के आधार पर पदों की पूरी जानकारी:
सामान्य: 1,988 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 1,093 पद
अनुसूचित जाति (SC): 797 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 34 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 299 पद
विकलांग व्यक्ति- A (PwD-A): 16 पद
विकलांग व्यक्ति- B (PwD-B): 20 पद
विकलांग व्यक्ति- C (PWD-C): 13 पद
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: योग्यता
1. 10वीं पास का सर्टिफिकेट (गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा सहित) 2. स्थानीय भाषा की जानकारी
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: उम्र
23 अगस्त 2021 को 18 से 40 साल तक की उम्र
सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलती है.
साइकिल चलाने का ज्ञान- जीडीएस के सभी पदों के लिए साइकिल चलाने का ज्ञान एक आवश्यक शर्त है.
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: सैलरी
लेवल- 1, टाइम संबंधी निरंतर भत्ता (TRCA) के साथ
BPM: 12,000 रुपए महीने
डाक सेवक- 10,000 रुपए महीने
2. लेवल-2 टाइम संबंधी निरंतर भत्ता (TRCA) के साथ
BPM: 14,500 रुपए महीने
डाक सेवक- 12,000 रुपए महीने
हालांकि, टीआरसीए (समय संबंधित निरंतरता भत्ता) का प्रारंभिक निर्धारण संबंधित श्रेणी के लेवल 1 के तहत आएगा.
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: चयन की प्रक्रिया
सलेक्शन ऑटोमेटिक मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. अप्रूव्ड बोर्ड की कक्षा 10 में प्राप्त अंक केवल 4 डेसिमल की सटीकता के प्रतिशत के साथ चयन को अंतिम रूप देने के लिए मानदंड होंगे.
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: फीस
अनारक्षित वर्ग/ओबीसी/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग/पुरुष/ट्रांस पुरुष- 100 रुपए
SC/ ST/ दिव्यांग कैटेगरी और महिला/ ट्रांस महिला- कोई फीस नहीं
Uttar Pradesh GDS Recruitment 2021: एप्लीकेशन की प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य आवेदक https://indiapost.gov.in or https://appost.in/gdsonline पोर्टल के जरिए 22 सितंबर 2021 से पहले खुद को रजिस्ट्रर कर सकते हैं. एक कैंडिडेट सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है. आगे की प्रक्रिया के लिए इसी रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।