देश में चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव (vaccination drive) आठ महीने पहले शुरू हुई थी. राष्ट्र की जनसांख्यिकी की विशालता और जटिलता को देखते हुए इस 8 महीने की अवधि में बहुत प्रगति हुई है. एलिजिबल अडल्ट पॉपुलेशन (eligible adult population) में से लगभग आधे को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल गई है. इसमें 90% से अधिक आबादी बुजुर्गों (60 वर्ष या अधिक आयु) की है.
हालांकि विनाशकारी दूसरी लहर ने हमें कुछ सिखाया है, तो यह कि भारत को जल्द से जल्द कोविड हर्ड इम्युनिटी (covid herd immunity) प्राप्त करने के लिए टीकाकरण में तेजी लानी होगी. इसके बाद ही संभावित तीसरी लहर को टाला जा सकता है. इसके अलावा, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देशों की तुलना में भारत का वैक्सीनेशन कवरेज अभी भी काफी कम है.
जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीनेशन कवरेज असमान
भारत में अब तक वैक्सीन के कुल 57,22,81,488 डोज दिए गए हैं. वैक्सीन की छह करोड़ से अधिक डोज के साथ, उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, जनसंख्या के आकार के हिसाब से राज्यों में वैक्सीनेशन कवरेज काफी असमान रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे ज्यादा वयस्क आबादी वाले राज्यों में केवल एक-तिहाई को कम से कम एक खुराक दी गई है.
दिल्ली, केरल जैसे राज्यों का अच्छा प्रदर्शन
एक समय सबसे अधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र ने अपनी 40 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक दी है. देश की राजधानी दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 56% से अधिक लोगों को कम से कम एक खुराक दी है. केरल, गुजरात और मध्य प्रदेश, सभी ने वैक्सीनेशन में अच्छी प्रगति दिखाई है. केरल में 68 प्रतिशत से अधिक की अडल्ट आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है.
वैक्सीनेशन कवरेज के मामले में टॉप 9 राज्य
1. हिमाचल प्रदेश (92%) : 55 लाख लोगों में से 50 लाख लोगों को कम से कम 1 खुराक मिल चुकी है
2. उत्तराखंड (70.2%) : 80 लाख में से 56 लाख लोगों को कम से कम 1 खुराक मिल चुकी है
3. केरल (68.1%) : 2.6 करोड़ की पॉपुलेशन में से 1.8 करोड़ को कम से कम 1 डोज मिल चुकी है
4. गुजरात (63.9%) : 4.8 करोड़ में से 3.1 करोड़ लोगों को कम से कम 1 डोज मिल चुकी है
5. जम्मू-कश्मीर (59.9%) : 94 लाख की पॉपुलेशन में से 56 लाख को कम से कम 1 डोज मिल चुकी है
6. मध्य प्रदेश (58.7%) : यहां 3.2 करोड़ लोगों को कम से कम 1 खुराक मिल चुकी है
7. राजस्थान (56.6%) : 5.1 करोड़ की पॉपुलेशन में से 2.6 करोड़ को कम से कम 1 डोज मिल चुकी है
8. दिल्ली (56.2%) : 1.5 करोड़ लोगों में से 84 लाख लोगों को कम से कम 1 खुराक मिल चुकी है
9. कर्नाटक (55.9%) : 4.8 करोड़ लोगों में से 2.7 करोड़ लोगों को कम से कम 1 खुराक मिल चुकी है
वैक्सीन की डोज के हिसाब से UP टॉप पर
वहीं, 20 अगस्त 2021 तक के डेटा में अगर वैक्सीन की टोटल डोज के हिसाब से देखें, तो 6,24,00,701 डोज के साथ उत्तर प्रदेश टॉप पर है. दूसरे नंबर पर 5,14,91,159 डोज के साथ महाराष्ट्र है. तीसरे नंबर पर 4,20,17,723 डोज के साथ गुजरात और 3,96,43,146 डोज के साथ मध्य प्रदेश चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर राजस्थान है, जिसने अब तक वैक्सीन के 3,88,60,924 डोज दिए हैं. इसके बाद कर्नाटक (3,60,79,359), पश्चिम बंगाल (3,55,33,839), बिहार (3,20,82,723) और तमिलनाडु (2,78,88,766) हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।