UP School Reopen Date: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को आगामी 23 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं तक के और एक सितंबर से पहली से पांचवीं कक्षाओं तक के स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने के आदेश जारी किये हैं. राज्य में नौंवीं से 12 वीं कक्षाओं तक के स्कूलों को 16 अगस्त से खोले जाने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगामी 23 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं तक के और एक सितंबर से पहली से पांचवीं कक्षाओं तक के स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिये गये हैं.
इस हफ्ते के शुरू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से आगामी 23 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं तक के और एक सितंबर से पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को छात्र-छात्राओं के लिए खोलने पर विचार करने को कहा था. इस तरह स्कूल खुलने पर कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित शिक्षा व्यवस्था अब फिर पटरी पर तेजी से लौटने लगेगी.
बता दें कि राज्य में 16 अगस्त से ही माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसद क्षमता के साथ क्लास शुरू कर दी गई हैं. राज्य सरकार द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा से कहा गया है कि स्कूलों में पढ़ाई कराने के पूरे इंतजाम किए जाएं. इस कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग कोविड-19 को देखते हुए जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते गर्मी की छुट्टियों से प्राथमिक स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे. स्कूलों को होली के बाद बंद कर दिया गया था. प्रदेश में उच्च व माध्यमिक शिक्षा संस्थानों में 16 अगस्त से ही पढ़ाई शुरू हो गई है. इसी के साथ ही लंबे समय बाद कॉलेज परिसर में चहल-पहल देखी जा रही है. हालांकि, स्टूडेंट्स की संख्या कम रह रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।