बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत महिला सुरक्षा-महिला सम्मान विराट अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत कारोबारियों की ओर से महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा लिया जाएगा. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भारत सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. अपनी तरह के इस अनूठे अभियान की शुरुआत कल यानी 21 अगस्त की सुबह 11.30 बजे राजधानी दिल्ली आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी. वहीं देशभर में व्यापारी संगठनों की ओर से इस तरह के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाएंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत रक्षाबंधन का पर्व मनाने के साथ जाएगी. इस दौरान महिलाएं पुरुष व्यापारी को राखी बांधेंगी. वहीं सभी व्यापारी एक संकल्प पत्र भरेंगे, जिसके अनुसार वो महिलाओं का अभिभावक बनने का संकल्प लेंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के आवाहन बेटी बचाओ-बेटी पढाओं को केंद्रीय मंत्री श्रीमती @smritiirani के नेतृत्व में महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय व @CAITIndia द्वारा देश भर में एक अनूठे राष्ट्रीय अभियान का 21 अगस्त को श्री गणेश।व्यापारी बनेंगे महिलाओं के अभिभावक @yogrishiramdev pic.twitter.com/obUjpU3kzT
— Praveen Khandelwal (@praveendel) August 19, 2021
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के आह्वान के तहत यह अभियान दिल्ली के साथ ही देशभर में भी शुरू किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है. वहीं यह भी सुनिश्चित करना है कि हर शहर में किसी भी स्थान पर अंधेरा ना रहे. इसी के साथ देश के हर मार्केट में महिलाओं के लिए स्वच्छ सार्वजनिक सुविधा हो.
केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी कल 21 अगस्त को सुबह 11.30 बजे दिल्ली स्थित ग्रीन लाउंज बैंक्वेट हाल, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, आजादपुर सब्जी मंडी के सामने आयोजित एक समारोह में इस अभियान को शुरू करेंगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।