Umang App: कोरोना काल में सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. अब लोग मोबाइल के माध्यम से भी कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी सरकारी ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डाउनलोड करने के बाद आप कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर पीएफ बैलेंस देखने तक ज्यादातर सभी काम ऑनलाइन कर सकेंगे. इसके लिए आपको अब अलग-अलग ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. आप एक ही ऐप के माध्यम से सभी काम कर सकेंगे.
ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल इस सरकारी ऐप्लीकेशन का नाम Umang है. Umang का मतलब है Unified Mobile Application For New-Age Governance. इस उमंग ऐल्पीकेशन के जरिए कई सरकारी काम कर सकते हैं. यह ऐप्लीकेशन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने बनाई है. इसमें कई तरह की कैटेगरी होती है और आप अपने राज्य के हिसाब से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने राज्य के हिसाब से सभी सेवाओं का चयन कर सकते हैं और एक प्लेटफॉर्म के जरिए उनका फायदा उठा सकते हैं.
ऐसे एक्सेस कर सकते हैं सभी वेबसाइट इस ऐप्लीकेशन (Umang App) के माध्यम से केंद्र सरकार, लोकल बॉडी, राज्य सरकार की सेवाओं का इस्तेमाल मोबाइल के जरिए कर सकते हैं. इस ऐप्लीकेशन में कई तरह की कैटेगरी है. इसमें किसान, सोशल सिक्योरिटी, स्टूडेंट्स, वुमन एंड चिल्ड्रन, यूथ, सर्टिफिकेट्स, एजुकेशन, फाइनेंस, हेल्थ, पुलिस, पब्लिक, राशन कार्ड, सोशल जस्टिस, टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट, यूटिलिटी, जनरल जैसी कई कैटेगरी हैं. इन कैटेगरी में हर क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग वेबसाइटों को इंटर लिंक किया हुआ है. ऐसे में आप आसानी से एक ऐप्लीकेशन से सभी वेबसाइटों को एक्सेस कर लेते हैं और उससे जुड़े काम एक वेबसाइट के जरिए ही कर लेते हैं.
सरकार की योजनाओं की मिलेगी जानकारी इस ऐप्लीकेशन में सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी होती है और आप यहीं से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आपको इस ऐप्लीकेशन में डिजीलॉकर की सुविधाएं भी मिलती हैं और आप आसानी से अपने दस्तावेज यहां सेव रख सकते हैं.
कोरोना वैक्सीन के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन इससे आप कोरोनो वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आपको वैक्सीन लगवानी है तो आप इस उमंग ऐप्लीकेशन के जरिए ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है तो आप इस ऐप्लीकेशन के जरिए अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
पीएफ का बैलेंस भी कर सकते हैं चेक अगर आपका पीएफ अकाउंट है तो आपको ईपीएफओ की ऐप्लीकेशन अलग से रखने की आवश्यकता नहीं है. आप इस ऐप के जरिए ही ईपीएफओ से जुड़े सभी काम कर सकते हैं, जिसमें पीएफ अकाउंट बैलेंस देखने से लेकर क्लेम ट्रैक करना आदि शामिल है. ऐसे में यह ऐप्लीकेशन कई कामों के लिए कारगर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।