ट्विटर (Twitter) ने कहा है कि वह जल्द ही क्रिएटरों के लिए नॉन-फंजीबल टोकन्स (NFT) ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करेगी. एनएफटी ऑथेंटिकेशन फंक्शनालिटी एक बैज के रूप में उपलब्ध होगी जो यूजर्स के प्रोफाइल पिच्चर पर शो होगा. ये ओनर के एनएफटी को ऑथेंटिक के रूप में मार्क करेगा. इससे यूजर्स को उनके देखे या खरीदे गए एनएफटी की ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. कंपनी ने कहा कि ‘यह क्रिएटर्स को सपोर्ट करने का तरीका है.’ वहीं आर्टिस्ट अपने क्रिप्टो वॉलेट को कनेक्ट करने और अन्य यूजर्स से सीधे ट्विटर के माध्यम से पेमेंट लेने में भी सक्षम होंगे. प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी या क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स के माध्यम से टिप्स लेने की भी अनुमति देगा.
नॉन-फंजीबल टोकन्स एक डिजिटल एसेट है जो आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम और वीडियो जैसी वास्तविक दुनिया की वस्तुओं को रिप्रजेंट करता है. उन्हें अकसर क्रिप्टोकरेंसी के साथ ऑनलाइन खरीदा और बेचा जाता है. यह आमतौर पर बिटकॉइन या एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी के समान प्रोग्रामिंग का उपयोग करके बनाया जाता है.
ट्विटर ने अपने स्पेस प्लेटफॉर्म के लिए भी अपडेट लाया है. यह एक वॉयस-आधारित सोशल नेटवर्क है, जो ट्विटर ऐप के भीतर चलता है. यह यूजर्स को स्पेस कनवरसेशन होने के बाद इसे रिकॉर्ड करने और रिप्लेस करने की अनुमति देगा. कंपनी स्पेस कनवरसेशन के लिए खोज को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि वह ‘कम्युनिटी’ का भी परीक्षण कर रही है, जो फेसबुक के ग्रुप फीचर के समान है. यह यूजर्स को समान रुचियों वाले लोगों से जुड़ने की अनुमति देगा.
सुपर फॉलोज यूजर्स को ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन बेस्ड कंटेंट प्रोवाइड करने की अनुमति देता है. जबकि टिप जार सुविधा उन्हें थर्ड-पार्टी पेमेंट टूल्स का उपयोग करके यूजर्स से एकमुश्त भुगतान प्राप्त करने की अनुमति देती है. टिप जार आईओएस डिवाइस का उपयोग करने वाले सभी ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह रेजर-पे जैसे भारतीय भुगतान गेटवे को सपोर्ट करता है और यह जल्द ही एंड्रॉइड पर भी आएगा.
ट्विटर ने इस साल मई में अमेरिका में लोगों के एक चुनिंदा ग्रुप के साथ टिप्स की टेस्टिंग शुरू की थी. इस सुविधा के बारे में दिलचस्प बात यह है कि अब यूजर्स न केवल डिजिटल करेंसी में बल्कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में भी मनी शेयर कर सकेंगे. ट्विटर ने कहा कि यूजर्स बिटकॉइन लाइटनिंग नेटवर्क पर स्ट्राइक नामक एक पेमेंट एप्लिकेशन का उपयोग करके बिटकॉइन में दूसरों को टिप देने में सक्षम होंगे.
ट्विटर ने कहा कि वह लोगों को ‘हेड्स अप’ (heads up) देने के लिए एक फीचर के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है. स्पेसेज पर एक तीखी बहस में शामिल होने ये फीचर काम आएगा. कंपनी ने कहा कि यह यूजर्स को रूम जॉइन करने से पहले ‘कनवरसेशन वाइब’ के बारे में संदर्भ देगा. ट्विटर ने हाल ही में बॉट अकाउंट को भी स्पष्ट रूप से लेबल करना शुरू किया है. कंपनी ने कहा कि अकाउंट के टाइप के हिसाब से और अकाउंट को लेबल करना शुरू करेगी. इसमें बिजनेस, ब्रांड और मेमोराइज्ड अकाउंट शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।