बायो-फार्मास्यूटिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ के गुरुवार शाम को किए गए एक ट्वीट से बखेड़ा खड़ा हो गया. उन्होंने एक तंज भरा ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “इनकम टैक्सपेयर्स को पहले वैक्सीन दी जानी चाहिए…ये केवल 3 करोड़* हैं. *अगर ये मर गए तो देश कैसे जिंदा बचेगा….!*”
हालांकि, उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी. इसके चंद मिनटों बाद ही किरण मजूमदार-शॉ ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया और इस पर सफाई जारी की.
उन्होंने अपने नए ट्वीट में लिखा है, “चूंकि, हम अपना सेंस ऑफ ह्यूमर खो चुके हैं, ऐसे में मैं अपना ट्वीट डिलीट कर रही हूं. हर कोई इतना सीरियस क्यों हो गया है? मैं ये नहीं समझ पा रही हूं कि लोग ये वाकई में ये मान रहे हैं कि मैं ये सुझाव दे रही हूं कि टैक्सपेयर्स को दूसरों के मुकाबले प्राथमिकता दी जानी चाहिए.”
Since we have lost our sense of humour I am deleting my tweet – why has everyone become so serious? I can’t believe that folk actually think I am seriously suggesting that tax payers get priority over others!!
हालांकि, ज्यादातर ट्विटर यूजर्स को उनका ये तंज पसंद नहीं आया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “हर कोई टैक्स भरता है किरण, और इनकम टैक्सपेयर्स की संख्या इस वजह से कम है क्योंकि ज्यादातर लोग इतना नहीं कमाते कि वे टैक्स भरने के दायरे में आएं. अगर आप चर्चा करना चाहती हैं तो बेहद अमीरों और कॉरपोरेट्स के टैक्स की चोरी पर चर्चा कीजिए.”
एक अन्य यूजर ने उन्हें लिखा है, “कृपया खुद को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्सेज के बारे में शिक्षित कीजिए, हर कोई किसी न किसी रूप में टैक्स भरता है…लेकिन, यह उम्मीद करना ज्यादा हो जाएगा.”
एक और यूजर ने लिखा है, “मैडम, कौन टैक्स नहीं देता? आयकर का केवल 2 फीसदी योगदान है, बाकी 98 फीसदी योगदान 100 फीसदी से आता है.”
हालांकि, ट्विटर पर खिंचाई होने के बाद किरण मजूमदार-शॉ ने अपने ट्विटर पेज को ही डिलीट कर दिया.