IRCTC Kerala tour package: केरल घूमना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लाया है. इस पैकेज में आप बेहद कम रुपये में केरल की सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटन वेबसाइट के अनुसार ये ट्रिप 10 सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होने वाली है. आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिज्म केरल के लिए 23,500 रुपये प्रति व्यक्ति की शुरुआती कीमत पर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. पैकेज में कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम जैसे गंतव्य शामिल होंगे. आईआरसीटीसी पर्यटन का ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. यात्री इंडिगो से उड़ान भरेंगे.
– सभी स्थानों पर 3 सितारा होटल आवास ठहरने के लिए मिलेंगे – एसी वाहन द्वारा सभी जगहों और दर्शनीय स्थलों तक ले जाया जाएगा – पैकेज में भोजन (नाश्ता और रात का खाना) होगा – यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थल घुमाया जाएगा – इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति लॉन्ड्री, टेलीफोन बिल और पेय पदार्थ, बिजली की सुविधा, टिप्स, बीमा, शराब, कक्ष सेवा, कैमरा चार्ज, टेलीफोन कॉल आदि का उपयोग करता है तो इसके अलग चार्जेस होंगे.
पहला दिन – कोचीन पहले दिन टूरिज्ट को कोचीन घुमाया जाएगा. यहां आपको होटल ले जाया जाएगा. शाम को मरीन ड्राइव पर जाए और एक घंटे (स्वयं से) के लिए नाव की सवारी का आनंद लें. इसके बाद रात में होटल में आराम करने की सुविधा मिलेगी. इस दौरान रात का खाना भी दिया जाएगा.
दूसरा दिन – मुन्नार होटल से चेक आउट करके सड़क मार्ग से मुन्नार जाएंगे. यहां दूसरे होटल में चेक इन करेंगे. दोपहर में, आपको चाय संग्रहालय ले जाया जाएगा. एक 20 मिनट के वीडियो वर्णन से मुन्नार के इतिहास के बारे में बताया जाता है. बाद में मेट्टुपेट्टी बांध और इको पॉइंट का दौरा कराया जाएगा. रात में आपको होटल छोड़ दिया जाएगा.
तीसरा दिन तीसरे दिन नाश्ते के बाद मुन्नार के स्थानीय दर्शनीय स्थल ले जाया जाएगा. वहीं शाम को आप मुन्नार टाउन में खरीदारी के लिए आराम से समय बिता सकते हैं. इसके बाद रात्रि विश्राम मुन्नार के होटल में करें.
चौथा दिन – थेक्कड्यो चौथे दिन नाश्ते के बाद आपको सड़क मार्ग से थेक्कडी ले जाया जाएगा. यहां पहुंचने पर होटल में चेक इन करें. दोपहर में आपको लेक ऑफ पेरियार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (एट ओन कॉस्ट) में नाव की सवारी के लिए ले जाएंगे. यहां आप नाव से जंगल की यात्रा के रोमांचक पल के मजे ले सकते हैं..
पांचवा दिन – कुमारकोमो पांचवे दिन नाश्ते के बाद आपको कुमारकोम ले जाया जाएगा. यहां आपको हाउसबोट में रहने का मौका मिलेगा. सुंदर वेम्बनाड झील के बीचों बीच हाउसबोट परिभ्रमण विभिन्न ब्लॉकों को कवर करती है जिस पर कुमारकोम शहर प्रमुख रूप से स्थित है. यहां आपको डिनर की भी सुविधा मिलेगी.हाउसबोट में परोसा जाने वाला भोजन केरल की स्वदेशी शैली में तैयार किया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।