टोयोटा (Toyota Kirloskar Motor) ने 6 हफ्ते के भीतर दूसरी बार अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. इस बार इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हैडर, कैमरी और ग्लैंजा की कीमतों में इजाफा किया गया है. इनकी कीमत में 60,000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं. इस साल फरवरी में टोयाटा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर ( Urban Cruiser HyRyder ) की कीमत में बढ़ोतरी की थी. टोयोटा की न्यू जेनरेशन एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस (Innova HyCross) को कीमतों में भी मार्च के बाद दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है.
कीमतों में हुई हालिया बढ़ोतरी के बाद, एंट्री लेवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट S e-CVT के लिए HyRyder के लिए 60,000 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे . एसयूवी के दूसरे दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 25,000 रुपए ज्यादा होगी. SUV के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में, एंट्री-लेवल वैरिएंट में से चार की कीमतों में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. ज्यादातर बाकी वैरिएंट में 2,000 रुपए की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. HyRyder SUV की एक्स-शोरूम कीमतें अब 10.73 लाख रुपए से शुरू होकर 19.74 लाख रुपए तक हो जाएंगी.
Toyota Innova HyCross MPV की कीमत में 27 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस कार के VX, VX(O) के अलावा हाइब्रिड वेरिएंट ZX और ZX(O) की कीमत में ये इजाफा किया गया है. अब मिड-ट्रिम इनोवा हाईक्रॉस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 25.03 लाख रुपए से शुरू होकर 30 लाख रुपए तक जाएगी.
Glanza हैचबैक के वैरिएंट्स अब कम से कम 5,000 रुपए महंगे होंगे. टॉप-एंड V AMT वैरिएंट को छोड़कर, CNG सहित हैचबैक के अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. Glanza की एक्स-शोरूम कीमत अब 6.71 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक हो गई है.
कैमरी Camry हाइब्रिड सेडान पर 46,000 रुपए बढ़ाए गए हैं. पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत 45.25 लाख रुपए थी जिसकी अब नई कीमत अब 45.71 लाख रुपए हो गई है.
बता दें टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने अपनी एंट्री लेवल गाड़ियों टियागो और टिगोर कुछ वेरिएंट्स की कीमत बढ़ाई है. टियागो के एक्सटी (ओ) वेरिएंट्स को छोड़कर सभी पर 6000 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. वहीं टिगोर के एक्सई, एक्सएमए और एक्सएम सीएनजी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 10,000 रुपए बढ़ाए गए हैं. जबकि इसके एक्सजेड, एक्सजेड प्लस, एक्स जेड सीएनजी, एक्सजेडए प्लस और एक्सजेड प्लस सीएनजी वेरिएंट्स पर 6,000 रुपए की वृद्धि की गई है ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।