शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए नाइट फ्रेंक ने एक लिस्ट जारी है. इस लिस्ट में देश के अलग-अलग शहरों के 30 चहल-पहल वाले महंगे खरीदारी वाले बाजारों को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में बेंगलुरु शहर का एमजी (MG) रोड नबंर वन पर है. इसके बाद हैदराबाद का सोमाजीगुड़ा और मुंबई का लिंकिंग रोड आता है. इस रिपोर्ट में टॉप 10 हाई स्ट्रीट्स में बेंगलुरू के चार बाजार शामिल हैं. इस सूची में दिल्ली का खान मार्केट और नोएडा अट्टा मार्केट को भी जगह मिली है.
रैंकिंग का आधार
इस सर्वे में देश के 8 शहरों में 30 हाई स्ट्रीट को शामिल किया गया है. हाई स्ट्रीट की रैंकिंग पहुंच की सुविधा, वाहन पार्किंग आदि सुविधाओं के आधार पर की गई है. नाइट फ्रेंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि ऐसे बाजारों की रैंकिंग में ग्राहक का अनुभव सबसे महत्वपूर्ण है. जैसे-जैसे शहरों का आधुनिकरण हो रहा है, वैसे-वैसे इन बाजारों में पार्किंग की सुविधा भी बेहतर हो रही है. इसलिए सड़क से लगे बेंगलुरु का एमजी रोड, हैदराबाद में सोमाजीगुड़ा, मुंबई में लिंकिंग रोड, कोलकाता में अन्ना नगर और पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट इस लिस्ट में टॉप पर रहे.
कहां खर्च कर रहे लोग
इन 30 बाजारों में शामिल अहमदाबाद के SG हाइवे में ग्राहक सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. इलेक्ट्रोनिक्स, एक्सेसरीज, होम & लाइफस्टाइल जैसे महंगे सामानों का कनॉट प्लेस, लोअर परेल, खान मार्केट जैसे बाजारों में मौजूदगी कम है. इस वजह से खर्च के मामले यह रिटेल बाजार टॉप पर नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीआर, कोलकाता और अहमदाबाद नॉन-मॉडर्न रिटेल सेक्टर के हाई कंसंट्रेशन वाले टॉप 3 मार्केट हैं. अहमदाबाद और कोलकाता में की हाई स्ट्रीट पर अभी तक कई बड़े राष्ट्रीय और विदेशी रिटेल विक्रेताओं की हाई लेवल पर एंट्री नहीं है. कई सालों से पारंपरिक और आधुनिक दोनों रिटेल आउटलेट एक साथ बढ़ने की वजह से इन बाजारों में NCR का बाजार शीर्ष स्थान पर है.