ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart में Walmart ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 80.5 फीसद कर लिया है. Flipkart में कुछ छोटी हिस्सेदारी रखने वाले कुछ शेयर होल्डर्स ने Walmart को हिस्सेदारी बेची है. हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Walmart ने करीब 3.5 अरब डॉलर खर्च किए हैं. इस डील के बाद Flipkart से उसके फांउंडर बिन्नी बंसल पूरी तरह एग्जिट हो गए हैं, बिन्नी बंसल के अलावा टाइगर ग्लोबल और एक्सेल पार्टनर्स भी अब Flipkart से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. Walmart की तरफ से अमेरिका में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को यह जानकारी दी गई है.
इस डील से पहले टाइगर ग्लोबल और एक्सेल पार्टनर्स की फ्लिपकार्ट में 5 फीसद हिस्सेदारी हुआ करती थी, जिसे अब Walmart ने पूरी तरह से खरीद लिया है. टाइगर ग्लोबल ने Flipkart में अबतक जितना निवेश किया था, उसके बदले कंपनी को 3.5 अरब डॉलर मिल चुके हैं. इस डील के बाद कंपनी के संस्थापक बिन्नी बंसल को करीब 65 करोड़ डॉलर मिले हैं. यह डील फ्लिपकार्ट की 35 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर हुई है.
बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने 2007 में फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी, इसके बाद 2018 में वॉलमार्ट ने Flipkart को खरीद लिया था, उस समय सचिन बंसल ने अपनी पूरी 5 फीसद हिस्सेदारी को 1 अरब डॉलर में वॉलमार्ट को बेच दिया था. अब सचिन बंसल ने भी कंपनी ने अपनी बची हुई सारी हिस्सेदारी निकाल दी है.
Published - September 3, 2023, 12:13 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।