Kia Seltos: साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी किआ ने भारत में धमाल मचाया दिया है. कोरोना महामारी में भी इस कंपनी की सबसे चर्चित SUV Seltos कार की खूब बिक्री हुई है. कंपनी ने दो लाख कार की सेल बीते दो साल में की है. किआ इंडिया की ओर से जारी किए एक बयान में बताया है कि 1.5 लाख कार की बिक्री इस अवधि में हुई है.
कंपनी के मुताबिक भारत में Seltos कार का अच्छा मार्केट मिल रहा है. कंपनी की कुल सेल में 66 फीसदी हिस्सेदारी इसी मॉडल की रही है. इसने 3 लाख की बिक्री को भी पार कर लिया है . कंपनी ने कहा, सेल्टोस की 58 फीसदी बिक्री इसके टॉप वेरिएंट की हुई है. जबकि इस कार के ऑटोमैटिक मॉडल की बिक्री 35 फीसदी से अधिक है. वहीं डीजल मॉडल की बिक्री 45 फीसदी हुई है.
सफलता कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने की देती है प्रेरणा
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिक्री व व्यापार रणनीति अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, सफलता कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए हमेशा प्रेरणा देती है. बैक टू बैक मिल रहीं इन सफलताओं की वजह से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांति लाने के हमारे उद्देश्य पूरा हो रहे हैं.
कंपनी के पास आ रही है सोनेट की भी काफी डिमांड
किआ इंडिया ने यह भी कहा कि 1.5 लाख कनेक्टेड कारों की बिक्री और ब्रांड की तकनीकी प्रगती एक बड़े विशाल भारतीय बाजार की समझ के बारे में पुष्टि भी कर रहा है . इसके अलावा हमारे पास कंपनी के दूसरे मॉडल सोनेट की मांग भी काफी आ रही है. इस मॉडल का कंपनी की कुल बिक्री में 19 प्रतिशत से अधिक का योगदान है.