यह दिवाली ज्वैलरी कारोबारियों के लिए बहुत शानदार रहने की उम्मीद है. क्योंकि इस बार त्योहार पर सोने की खरीदारी जमकर होगी. यह जानकारी एक सर्वे में सामने आई है. सर्वे के मुताबिक आने वाले तीन महीने में लगभग 28 प्रतिशत शहरी लोग सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सर्वे के अनुसार कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद देश में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है.
इस साल की शुरुआत में कोरोना के केसों में कमी आने के कारण ज्वैलरी इंडस्ट्री को जनवरी-मार्च के बीच डिमांड बढ़ने और अच्छा व्यापार होने की उम्मीद थी. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर सारी चीजों पर प्रतिबंध लग गया. अब चूंकि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में छूट मिल रही है ऐसे में ज्वैलरी कारोबारियों को त्योहारी सीजन में मांग बेहतर रहने की उम्मीद नजर आ रही है.
मार्केट रिसर्च फर्म यू गोव्स के दिवाली स्पेंडिग इंडेक्स (YouGov’s Diwali Spending Index) की मानें तो देश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की त्योहारी सीजन में खर्च करने की इच्छा बढ़ रही है. सर्वे के अनुसार 10 में से तीन लोग (28 फीसदी) अगले तीन महीनों में सोने पर इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
दिवाली स्पेंडिग इंडेक्स के लिए आंकड़ों को यू-गोव बोमनीबस द्वारा एकत्र किया गया. इस दौरान 17-20 अगस्त के बीच देश में 2,021 लोगों से साल पूछे गए और उनसे ऑनलाइन जवाब मांगे गए. इस सर्वे के अनुसार 5 में से तीन लोगों यानी 58 प्रतिशत ने पर्सनल या फिर फैमिली के लिए ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर द्वारा लाई गई गोल्ड स्कीम के जरिए सोना खरीदने की प्लानिंग के बारे में बताया. इसके अलावा सोने के संभावित खरीदारों में से 69% मानते हैं कि दिवाली सा फिर किसी त्योहार के समय सोना खरीदने के सबसे अच्छा समय होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।