उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बी. कॉम पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया बीती 8 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित सारी जानकारी UPPCL की अधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in से प्राप्त की जा सकती है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया शुरू- 8 अक्टूबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 28 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2021
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री होना जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
आरक्षित पदों की संख्या
सामान्य वर्ग – 109 पद
EWS – 24 पद
OBC – 56 पद
SC – 48 पद
ST – 3 पद
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा CBT मोड पर बेस्ड होगी जिसमें अभ्यर्थियों को कुल 200 प्रश्नों का जवाब देना होगा.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन शुल्क के रूप में Gen/OBC/ EWS के उम्मीदवारों को 1080 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 826 रुपये और PH उम्मीदवारों को 12 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे. ऑनलाइन मोड से आवेदन की पेमेंट क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.
यहां मिलेगी सारी जानकारी
आवेदन से संबंधित सारी जानकारी कैंडिडेट्स UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in से ले सकते हैं.