एलन मस्क (Elon Musk) अपने X यूजर्स के लिए खास तोहफा लाए हैं. अब एक्स अपने कई यूजर्स को ब्लू टिक सहित बाकी के प्रीमियम सर्विसेज भी फ्री में देगा. कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा कि जिन X अकाउंट होल्डर्स के 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे, उन्हें प्रीमियम फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे, जबकि जिन अकाउंट होल्डर्स के 5,000 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे उन्हें Premium+ फ्री मिलेगा. प्रीमियम फीचर्स के तहत यूजर्स को ब्लू टिक सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्क ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट लिख कर यह ऐलान किया. उन्होंने बताया कि जिन X अकाउंट होल्डर्स के 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे, उन्हें प्रीमियम फीचर्स अब फ्री में दिए जाएंगे, जबकि जिन यूजर्स के 5,000 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे उन्हें Premium+ भी मुफ्त में मिलेगा. आइये जानते हैं प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं.
एक्स यूजर्स को मिलेंगी मुफ्त सुविधाएं
ट्वीटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने इसका नाम बदल कर एक्स ‘X’ रख दिया. साथ ही रेवेन्यु बढ़ने के लिए इसके ज्यादातर सर्विसेज को पेड कर दिया गया और सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश की गई. एलन मस्क ने ट्वीटर पर लिगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को समाप्त कर बड़ा कदम उठाया जो सेलिब्रिटीज समेत आम लोगों को भी मुफ्त में ‘ब्लू टिक’ देता था. इसके बाद,’ब्लू टिक’ को भी पेड कर दिया गया यानी जिन्होंने कंपनी की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भुगतान किया था , उसे ही ‘ब्लू टिक’ दिया गया. लेकिन अब यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए एलन मस्क कई ऐलान कर रहे हैं. इसी क्रम में, अब कई यूजर्स को प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सर्विसेज फ्री में दिए जाएंगे.
क्या है प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान?
X अपने यूजर्स के लिए दो तरह के प्लान की पेशकर्ता है. एक प्रीमियम और दूसरा प्रीमियम प्लस. X Premium की कीमत 650 रुपये महीना और सालाना 6800 रुपये का है. इस प्लान में एडिट पोस्ट, लॉन्गर पोस्ट, अनडू पोस्ट और वीडियो के बड़े पोस्ट किए जा सकेंगे. और इसमें यूजर्स को ब्लू टिक भी मिलता है वहीं, X प्रीमियम प्लस की कीमत 1300 रुपये महीना है और सालाना 13,600 रुपये है. ये प्लान महंगा है लेकिन इसमें अधिक फीचर्स तो मिलते ही हैं साथ ही विज्ञापन का झंझट भी नहीं रहता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।