दो दिन बाद से त्योहार शुरू होने वाले हैं. ऐसे में अपने घर से दूर रहने वाले लोग त्योहार पर अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे. कई लोगों ने घर जाने के लिए ट्रेन और फ्लाइट्स के टिकट भी बुक करा दिए होंगे. ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी खबर है. दरअसल में ठंड के आते ही कोहरे के कारण कई ट्रेन रद्द कर दी जाती हैं. इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East central Railway) ने तीन जोड़ी यानी 6 स्पेशल ट्रेनों को एक दिसंबर से रद्द करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट कर भी दी है. ऐसे में आप भी इनमें से किसी ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार रद्द ट्रेनों की लिस्ट को देखकर ही प्लान बनाएं.
ट्रेनों को रद्द करने के संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि रेलों का सुरक्षित संचालन करने के लिए 1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है. ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.
अमृतसर-टाटा स्पेशल का परिचालन 1 दिसंबर 2021 से 2 मार्च 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है. टाटा-अमृतसर स्पेशल 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक नहीं चलेगी. 02584 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2021 तक रद्द रहेगी. 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 2 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक नहीं चलेगी. 02585 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल को 6 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे ने किया है. 02586 आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी स्पेशल का परिचालन 7 दिसंबर से 01 मार्च 2022 तक नहीं किया जाएगा.
संभावित कोहरे के मद्देनजर ट्रेनों का निरस्तीकरण। pic.twitter.com/cGlWvSFdJa
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 3, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।