बाजार में वहीं घिसे पुराने सिक्के देखकर बोर हो गए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां, अब आपको नए रंग रूप में सिक्के देखने को मिलेंगे. तो बात ये है कि 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के लॉन्च हो चुके हैं. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें लॉन्च किया है. ये सिक्के कई मायनों में खास है. ये इतने स्पेशल हैं कि इन्हें नेत्रहीन भी आसानी से पहचान सकेंगे.
अब जरा डिटेल में बात कर लेते हैं. प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के उद्घाटन में 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों की स्पेशल सीरीज जारी की. इस दौरान पीएम मोदी ने कॉरपोरेट मंत्रालय के योगदान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान भारतीय रुपये की गौरवशाली यात्रा को भी दिखाया गया.
आपको बता दें कि स्पेशल सीरीज के तहत इन सिक्कों पर AKAM का लोगो होगा. दरअसल, इस सप्ताह को 6 से 11 जून, 2022 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ यानी AKAM के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है. अब लगे हाथ एक और अच्छी खबर की बात कर लेते हैं.
एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया गया है, जो वन स्टॉप सॉल्यूशन है. बात ये है कि नए सिक्कों को लॉन्च करने के साथ ही पीएम मोदी ने ‘Jan Samarth Portal’ लांच किया है, जो सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है. जन समर्थ पोर्टल अपनी तरह का पहला मंच है जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है. प्रधानमंत्री ने इस पोर्टल का लक्ष्य बताते हुए कहा कि अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अलग वेबसाइटों के चक्कर लगाने से बेहतर है कि व्यक्ति भारत सरकार के एक पोर्टल तक पहुंचे और उसकी समस्या का समाधान हो सके.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।