Indian Railway: त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रहा है. जिससे यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करने पडे. अगर आप त्योहारों पर घर जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी. वहीं उन्हें आने-जाने के लिए आसानी से सीट भी मिल सकेगी. आपको बता दें कि शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और ग्वालियर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 15.10.2021 से 26.11.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 16.10.2021 से 27.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.
गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 15.10.2021 से 26.11.2021 के मध्य ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को 07.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 03.05 बजे छपरा, 04.30 बजे सोनपुर, 04.42 बजे हाजीपुर, 05.20 बजे शाहपुर पटोरी रुकते हुए 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 16.10.2021 से 27.11.2021 के मध्य बरौनी से प्रत्येक शनिवार को 09.15 बजे प्रस्थान कर 10.15 बजे शाहपुर पटोरी, 11.00 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे सोनपुर, 13.00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 07 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.
रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी सं. 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच दिनांक 11.10.2021 से 17.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2021 से 17.11.2021 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)- नई दिल्ली और दरभंगा के बीच दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01670 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 01638/01637 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)- नई दिल्ली और बरौनी के बीच दिनांक 12.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12.10.21 से 19.11.21 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच अप और डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)- आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच दिनांक 11.10.2021 से 19.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।