विराट कोहली, उनके उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह BCCI के कॉन्ट्रैक्ट्स की लिस्ट में अभी भी टॉप ब्रैकेट में बने हुए हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी मिल रही है. दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या को सैलरी की इस लिस्ट में प्रमोशन मिला है. गुरुवार को BCCI ने चार कैटेगरीज में 28 क्रिकेटरों की सालाना सैलरी का ऐलान किया है.
BCCI ने गुरुवार को एक ट्वीट करके खिलाड़ियों की सैलरी की जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि BCCI ने 2020-21 के लिए सालाना प्लेयर रिटेनरशिप का ऐलान किया है. यह अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के लिए है.
ALERT🚨: BCCI announces annual player retainership 2020-21 – #TeamIndia (Senior Men) for the period from October 2020 to September 2021.
Payment structure: Grade A+ : INR 7 Cr Grade A : INR 5 Cr Grade B : INR 3 Cr Grade C : INR 1 Crhttps://t.co/WgtmO7pIOv pic.twitter.com/ycnPcXPYJu
— BCCI (@BCCI) April 15, 2021
BCCI का मौजूदा पेमेंट स्ट्रक्चर इस तरह से है.
ग्रेड A+: 7 करोड़ रुपये ग्रेड A: 5 करोड़ रुपये ग्रेड B: 3 करोड़ रुपये ग्रेड C: 1 करोड़ रुपये
A ग्रेड में आए हार्दिक पांड्या
ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या को ग्रेड A में प्रमोट करके लाया गया है. इस तरह से पांड्या को अब 5 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. पिछले साल पीठ की चोट के चलते ज्यादातर वक्त वे मैदान से बाहर ही रहे थे. पिछले साल वे ग्रेड B खिलाड़ी थे. एक वरिष्ठ BCCI अधिकारी ने पीटीआई को नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हार्दिक T20 वर्ल्ड कप में A+ खिलाड़ियों के बाद सबसे अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं. ऐसे में उनका प्रमोशन उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है.”
शुभम गिल और मोहम्मद सिराज की एंट्री
दूसरी ओर, शुभम गिल और मोहम्मद सिराज को C ग्रेड के साथ पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने का मौका मिला है. इन दोनों खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. इसके अलावा, शार्दुल ठाकुर को प्रमोट करके ग्रुप B में डाला गया है.
इस साल ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मिली जीत में इन तीनों ही खिलाड़ियों की जबरदस्त भूमिका रही है.
इन खिलाड़ियों की सैलरी घटी
जिन खिलाड़ियों को सैलरी के लिहाज से निचले पायदान पर जाना पड़ा है उनमें भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं. जिन्हें ग्रेड B में डाला गया है. अब उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. भुवनेश्वर कुमार चोटों की वजह से लंबे वक्त तक मैदान से बाहर रहे हैं और साथ ही वे सभी फॉर्मेट्स में लगातार खेलने वाले खिलाड़ी भी नहीं हैं. केदार जाधव को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
हालांकि, सबसे बड़ा झटका लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को लगा है. उन्हें सीधा A से C में डाल दिया गया है. यानी उनकी सैलरी 5 करोड़ रुपये से घटकर सीधा 1 करोड़ रुपये रह गई है.
कमाई के लिहाज से ये हैं टॉप 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
हालांकि, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची को देखें तो 2020 में इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं रहा है.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर रहे हैं जिनकी कमाई 10.63 करोड़ डॉलर रही है.
इसके बाद फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नंबर है जिन्होंने एक साल में 10.5 करोड़ डॉलर की कमाई की है.
10.4 करोड़ डॉलर के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक और फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी हैं.
चौथे नंबर पर इसमें बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रोन जेम्स का नंबर आता है, जिनकी कमाई 9.92 करोड़ डॉलर है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर नेमार हैं जिनकी कमाई 9.55 करोड़ डॉलर रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।