देश में कोविड-19 (Corona) रोधी टीकाकरण 68 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. अब तक 68 करोड़ 37 लाख 29 हजार से अधिक कोविड (Corona) रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल 62 लाख 25 हजार से अधिक टीके लगाए गए. अभी तक स्वास्थ्य कर्मियों को एक करोड़ 88 लाख 30 हजार से अधिक टीके, फ्रंट लाइन कर्मियों को 3 करोड़ 18 लाख 65 हजार से अधिक टीके, 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 30 करोड़ 35 लाख से अधिक टीके, 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को 19 करोड़ 36 लाख से अधिक टीके और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 13 करोड़ उनसठ लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.
कोरोना संक्रमण को लेकर हर दिन सामने आ रहे आंकड़े महामारी के पांव पसारने की ओर संकेत दे रहे हैं. देश में 33 दिन बाद कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर तीन फीसदी से पार हुई है. जबकि 84 दिन से यह दर पांच फीसदी से नीचे बनी हुई है. केरल सहित कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर असर देखने को मिल रहा है. दैनिक मामलों की बात करें तो सोमवार को लगातार पांचवें दिन 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 42,909 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 380 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस बीच 34,763 मरीजों को स्वस्थ घोषित भी किया गया. हर दिन नए मामले बढ़ने की वजह से देश में सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. एक दिन पहले इनमें 10 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और सोमवार को करीब आठ हजार से अधिक दर्ज की गई है. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो चुकी है. यह कुल संक्रमित मरीजों की तुलना में 1.15 फीसदी है. एक सप्ताह पहले ही सक्रिय दर एक फीसदी से नीचे चली गई थी लेकिन अब स्थिति फिर से गंभीरता की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।