Telangana: तेलंगाना सरकार ने सोमवार को सभी सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन मे 30 प्रतिशत फिटमेंट के साथ वृद्धि की घोषणा की। साथ ही सेवानिवृत्ति उम्र 58 से बढ़ाकर 61 कर दी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में इस आशय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे करीब 9.17 लाख कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को फायदा होगा. इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर जुड़े कर्मचारी और आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी शामिल है. इन सभी के वेतन में एक अप्रैल, 2021 से वृद्धि होगी.
CM Sri KCR announced the details of 11th pay revision in the Legislative Assembly. A total of 9,17,797 Govt. employees of all categories, teachers, pensioners to get 30% fitment from 1st April, 2021. Retirement age increased to 61 years. Decided to release PRC-related arrears. pic.twitter.com/Mhm2hHutMS
साथ ही तेलंगाना मुख्यमंत्री (Telangana CM) ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिये सेवानिवृत्ति उम्र 58 से बढ़ाकर 61 साल किये जाने की घोषणा की.
राव ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि राज्य के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को वेतन में 30 प्रतिशत फिटमेंट वृद्धि की जाएगी. इस आदेश को एक अप्रैल, 2021 से लागू किया जाएगा.’’
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है और राजकोषीय घाटे में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण 11वीं वेतन समीक्षा में देरी हुई है.